बरेली। बरेली में कोरोना का कहर बरप रहा है। बुधवार को जिले में रिकॉर्ड 48 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा संक्रमण से शहर के गंगापुर चौराहा पर रहने वाले एक बुजुर्ग की मौत हो गयी। एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने से खलबली मच गई है। संक्रमितों में आईवीआरआई का एक कर्मचारी और सीबीगंज थाने का एक दरोगा, मुंशी व सिपाही शामिल हैं। पहले भी इस थाने के दो दरोगा संक्रमित पाए जा चुके हैं।
मृतक गंगापुर निवासी 70 वर्षीय एक व्यक्ति लीवर और डायबिटीज के इलाज के लिए एक निजी मेडिकल कालेज में भर्ती कराए गए थे। उपचार के दौरान उनका सैम्पल लिया गया तो वह संक्रमित पाए गए। इसी मेडिकल कॉलेज के कोविड-2 अस्पताल में संक्रमण का इलाज किया जा रहा था। बुधवार को दोपहर इनकी मौत हो गई। जिले में अब मृतकों की संख्या 12 हो गई है।
प्रशासन की निगरानी में गुरुवार को बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बुधवार को आईवीआरआई से लैब से आई 48 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में एक गर्भवती महिला भी संक्रमित पायी गयी। सुभाषनगर में दो लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें 72 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल हैं।
आईवीआरआई में भी कोरोना संक्रमण
कोरोना ने आईवीआरआई में भी दस्तक दे दी है। कोरोना की जांच करने वाले संस्थान में ही एक कर्मचारी संक्रमित निकला है। यह कर्मचारी सुर्खा, प्रेमनगर का निवासी है।
10 पुलिसकर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव
सीबीगंज थाने में भी कोरोना की दहशत बरकरार है। यहां बुधवार को नौ पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले। थाने के उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल और एक मुंशी समेत नौ पॉजिटिव पाए गए हैं। यहां पहले भी दो उपनिरीक्षक संक्रमित मिल चुके हैं। बारादरी थाने में एक पुलिस कर्मी संक्रमित मिला है।
एक ही परिवार के छह लोग पॉजिटिव
बुधवार को आईवीआरआई से आई संक्रमित लोगों की सूची में शहर के एक ही परिवार के छह सदस्य कोरोना संक्रमित आए हैं। यह परिवार शहर के ख्वाजा कुतुब का है। इस परिवार का एक सदस्य पांच दिन पहले पॉजिटिव मिला था। माना जा रहा है कि उससे संक्रमित होकर बाकी परिवार पॉजीटिव पाया गया है।
इसके अलावा बुधवार को आई रिपोर्ट में एक गर्भवती भी कोरोना पॉजिटिव निकली है। यह महिला नोएडा गई थी, इसकी डिलीवरी होने वाली है। वहीं, कीर्तिनगर प्रेमनगर निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
49 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य और जिला प्रशासन के अधिकारियों में खलबली मच गई। इनमें कुछ मरीज ऐसे हैं, जिनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग देर रात तक संक्रमित लोगों के संपर्क में आने की सूची और इनकी ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटा रहा।
16 टीमों ने 1067 घरों का किया सर्वे
सीएमओ डा.वीके शुक्ल ने बताया कि बुधवार को हॉटस्पॉट कन्टेमेंट जोन में शहर के संजय नगर, कोट मोहल्ला खन्नू और राजेंद्र नगर में 16 टीमों ने सघन अभियान चलाया। इस दौरान डोर टू डोर सर्वे कर 1067 घरों का सर्वे किया गया। बुधवार को 300 बेड अस्पताल में दो टीमों ने 135 संदिग्ध रोगियों की स्क्रीनिंग की। अस्पताल व एमएमयू सैंपल से 196 सैंपल एकत्रित किए गए, जिन्हें जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया है।