कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का महत्व बताने के लिए कानपुर के आईजी ने जनता को संदेश दिया। पुलिस अगर सड़क पर चलने वालों से मास्क के लिए रोक-टोक या पूछताछ करती है तो इसका मुख्य कारण जीवन सुरक्षा ही है। यदि कोई व्यक्ति सड़क पर बिना मास्क के दिखेगा तो आने वाले दिनों में पुलिस उस पर सख्ती बरतेगी। यह संदेश देने के लिए शहर की पुलिस ने शनिवार को बिना मास्क होने पर आइजी का चालान काटा है।
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इससे बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलना आवश्यक है। आइजी मोहित अग्रवाल ने शनिवार को यही संदेश दिया। उन्होंने चंद सेकेंड के लिए अपने मुंह से मास्क हटने की वजह से अपना चालान कराया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क पर कोई भी बिना मास्क के दिखाई न पड़े।
आइजी शनिवार को डेंजर जोन बने बर्रा का निरीक्षण करने गए थे। वह गाड़ी से उतरे तो उन्होंने मास्क लगाया हुआ था। अधिकारियों से बातचीत के दौरान कुछ सेकेंड के लिए उन्होंने मुंह से मास्क उतार दिया, लेकिन जब उन्हें ध्यान आया कि नियमानुसार सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना जरूरी है तो उन्होंने बर्रा इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि वह उनका चालान करें। इसके बाद पुलिस ने आइजी का 100 रुपये का चालान किया। आइजी ने बताया कि यह एक साधारण सी घटना थी, लेकिन संक्रमण को देखते हुए ये चूक है, इसलिए उन्होंने स्वयं का चालान कराया। इसको आईजी ने अपने ट्विटर हैण्डिल पर शेयर किया। साथ ही एडीजी जोन ने इसे री-ट्वीट किया है।
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…