कानपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का महत्व बताने के लिए कानपुर के आईजी ने जनता को संदेश दिया। पुलिस अगर सड़क पर चलने वालों से मास्क के लिए रोक-टोक या पूछताछ करती है तो इसका मुख्य कारण जीवन सुरक्षा ही है। यदि कोई व्यक्ति सड़क पर बिना मास्क के दिखेगा तो आने वाले दिनों में पुलिस उस पर सख्ती बरतेगी। यह संदेश देने के लिए शहर की पुलिस ने शनिवार को बिना मास्क होने पर आइजी का चालान काटा है।
कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इससे बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलना आवश्यक है। आइजी मोहित अग्रवाल ने शनिवार को यही संदेश दिया। उन्होंने चंद सेकेंड के लिए अपने मुंह से मास्क हटने की वजह से अपना चालान कराया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क पर कोई भी बिना मास्क के दिखाई न पड़े।
आइजी शनिवार को डेंजर जोन बने बर्रा का निरीक्षण करने गए थे। वह गाड़ी से उतरे तो उन्होंने मास्क लगाया हुआ था। अधिकारियों से बातचीत के दौरान कुछ सेकेंड के लिए उन्होंने मुंह से मास्क उतार दिया, लेकिन जब उन्हें ध्यान आया कि नियमानुसार सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना जरूरी है तो उन्होंने बर्रा इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि वह उनका चालान करें। इसके बाद पुलिस ने आइजी का 100 रुपये का चालान किया। आइजी ने बताया कि यह एक साधारण सी घटना थी, लेकिन संक्रमण को देखते हुए ये चूक है, इसलिए उन्होंने स्वयं का चालान कराया। इसको आईजी ने अपने ट्विटर हैण्डिल पर शेयर किया। साथ ही एडीजी जोन ने इसे री-ट्वीट किया है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…