BareillyLive. बरेली। रविवार को बरेली जिले में चार और कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये। इनमें से दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि आईवीआरआई लैब से हुई है और अन्य दो को निजी लैब से पॉजिटिव बताया गया है। निजी लैब वाले दोनों मरीज राजेन्द्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल के स्वास्थकर्मी हैं। दोनों के दोबारा सैम्पल लेकर सरकारी लैब में जांच कराई जाएगी।
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने बताया कि रविवार को चार लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें दो आईवीआरआई से जबकि दो मरीजों में निजी लैब से कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आईवीआरआई लैब से संक्रमित बताए गए दोनों मरीज 300 बेड अस्पताल में क्वारंटाइन हैं, जिन्हें एल-1 कोविड अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।
इनमें एक 30 वर्षीय प्रवासी है, जो लालफाटक स्थित सद्भावना कॉलोनी का निवासी है। यह हरियाणा से बाइक से बरेली आया था, दूसरा शीशगढ़ के मोहल्ला अगवारा में रहता है। यह शीशगढ़ के ही संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया था। निजी लैब से संक्रमित मिले दोनों लोग राजेन्द्र नगर स्थित एक निजी अस्पताल के स्वास्थकर्मी है। स्वास्थ्य विभाग इनके संक्रमण के कारणों पता लगाने की कोशिश कर रहा है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…