बरेली। बरेली में शुक्रवार को तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी और छह नये कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। एक ही दिन में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची है। इन तीन और कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद बरेली जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 हो गयी है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रंजन गौतम ने बताया कि शहर के इस्लामियां इंटर कॉलेज के पूर्व शिक्षक अफसर हुसैन, कोहाड़ापीर पर रिपेयर की शॉप चलाने वाले मोबिन हुसैन और माडल टाउन में रिक्खी सिंह इंटर कॉलेज के पीछे रहने वाले राजकुमार मृतकों में हैं। इनकी मृत्यु उपचार के दौरान शुक्रवार को दोपहर बाद हुई।
बताते हैं कि कोरोना संक्रमित होने से पहले तीनों ही कई बीमारियों से ग्रस्त थे। इनमें राजकुमार उस युवक के पिता हैं, जिसने गुरुवार को अपने परिवार को भी भर्ती करने के लिए वीडियो वायरल किया था। तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार शनिवार को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में किया जाएगा। वहीं, शुक्रवार को जिले में संक्रमित मिले छह लोगों में दो रामपुर बाग के भी हैं। संक्रमितों को उपचार के लिए एक कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा आंवला के उरला निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति को आईवीआरआई की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा आईवीआरआई के पास रहने वाले और पीलीभीत के एक व्यक्ति को भी ट्रनॉट मशीन से संक्रमित पाया गया है।
सीएमओ डॉ. वीके शुक्ल के अनुसार शुक्रवार को आईवीआरआई से 362 लोगों की जांच रिपोर्ट आई थी। इनमें से दो में ही संक्रमण की पुष्टि हुई है। बाकी निगेटिव पाए गए हैं। उधर, शुक्रवार को 300 बेड अस्पताल में दो टीमों ने 162 संदिग्धों की स्क्रीनिंग की गई। अस्पताल में एमएमयू के माध्यम से 256 लोगों के सैंपल लिए गए, जिन्हें जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…