बरेली। बरेली में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार शाम आईवीआरआई से मिली 240 लोगों की रिपोर्ट में पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 7 लोगों की निजी लैब से कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.रंजन गौतम ने इस बात की पुष्टि की है। अभी तक कुल 12 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।