BareillyLive. बरेली। कोरोना वायरस का संक्रमण बरेली में रोजाना बढ़ता जा रहा है। शनिवार को फिर 11 नये कोविड-19 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 11 लोगों की पॉजिटिव आयी रिपोर्ट में 9 नये मरीज हैं और दो पहले से ही अस्तपताल में भर्ती हैं। आज इन 11 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 77 हो गयी है। यह जानकारी जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने दी।

आईवीआरआई से शाम को आई रिपोर्ट के मुताबिक 11 मरीज पॉजिटिव आए। इनमें 9 नये संक्रमित हैं और दो पुराने संक्रमित की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रंजन गौतम ने बताया कि आईवीआरआई से शनिवार को 110 संदिग्ध लोगों के सैंपल प्राप्त हुए हैं। इसमें कुल 11 लोगों को संक्रमण की पुष्टि हुई है। बताया कि इन 11 संक्रमित लोगों में दो मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस प्रकार से शनिवार को कोरोना से संक्रमित नए मरीजों की संख्या नौ है।

उन्होंने बताया कि नौ मरीजों को जोड़कर अब जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। जबकि अभी तक 44 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। दो लोगों की पूर्व में मौत हो चुकी है। सभी संक्रमित नौ लोगों के संपर्क में आने वालों की स्वास्थ विभाग सूची बना रहा है। संक्रमित लोगों को आइसोलेट किए जाने की तैयारी चल रही है। यह कहां से संक्रमित हुए हैं, इस बारे में भी स्वास्थ्य विभाग जानकारी जुटा रहा है।

By vandna

error: Content is protected !!