Bareillylive : एक शातिर टप्पेबाज ने नया टोला आलम गिरी गंज के मौजूदा पार्षद की मां को अपने जाल में फांस लिया और उनके सोने के टॉप्स, अंगूठी और चार चूड़ी निकलवा लीं। इसके बाद उन्हें बैंक से 50 हजार रुपये निकलवाये। 50 मिनट में वो टप्पेबाज एक लाख रुपये कैश और ढाई लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गया। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। इसके बाद इस पूरे मामले में एसओजी टीम को भी लगाय गया है। सीसीटीवी फुटेज निकलवाई गई है। टप्पेबाज की तलाश की जा रही है। सूत्रों के अनुसार आलम गिरी गंज नया टोला के रहने वाले पार्षद मुकेश सिंघल की मां उषा सिंघल गुरुवार को 12 बजे कुतुबखाना मंडी जा रहीं थीं। इसी दौरान एक टप्पेबाज उनके पीछे आया। उसने उषा सिंघल से कहा कि उसे उनके बेटे मुकेश ने भेजा है। बैंक में सोना पहनकर जाना माना है। वह रुपये नहीं देते हैं। रुपयों की जरूरत है। उसने पहले अंगूठी और सोने के टाप्स उतरवाये। इसके बाद महिला को लेकर श्यामगंज पंजाब नेशनल बैंक पहुंचा। बैंक के सीसीटीवी में चूड़ी उतरवाते उसकी तस्वीर कैद हो गई। टप्पेबाज ने 50 हजार रुपये बैंक से निकलवाये। उनके पर्स में पहले से ही 50 हजार रुपये रखे थे। सोने की चार चूड़ी उतरवाई। बाद में बैंक के बाहर ऊषा सिंघल को छोड़ दिया। ई-रिक्शा पर बैठकर टप्पेबाज फरार हो गया। बैंक के सीसीटीवी में चूड़ी उतरवाते और रुपये लेते फोटो कैद हो गई है। एसओजी और कोतवाली पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि मुकेश सिंघल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। टप्पेबाज की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…