Bareilly News

NPR : बरेली में जुलाई में शुरू होगी मकानों की गिनती, फिर दर्ज होगा नागरिकों का नाम

बरेली। एनपीआर यानि नेशनल पापुलेशन रजिस्टर के तहत बरेली में जनगणना कार्य 20 जुलाई के बाद कराने की तैयारी है। इसके तहत पहले शहर के मकानों की गिनती की जाएगी उसके बाद नागरिकों की गिनती होगी। प्रगणक परिवार में सामानों का ब्योरा रजिस्टर में दर्ज करेंगे। फिर सदस्यों का नाम दर्ज किया जाएगा। इसके लिए इसी माह अर्थात जून में नगर निगम सभी प्रगणकों को प्रशिक्षण देगा। कर निरीक्षकों को अलग-अलग जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शहर में गणना के लिए नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ मकानों की गिनती 30 जून तक पूरी किये जाने का लक्ष्य था लेकिन कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन के कारण इस कार्य को रोक दिया गया था। अधिकारियों के अनुसार इस कार्य में करीब 42 दिनों का समय लगेगा। एनपीआर के तहत जनगणना में लोगों, मकानों के साथ ही शौचालयों एवं रसोई की भी गिनती की जाएगी। साथ ही घर में बिजली कनेक्शन, गैस कनेक्शन और पेयजल के इंतजाम के भी आंकड़े जुटाए जाएंगे। इसका डाटा समय-समय पर संशोधित किया जाता रहेगा क्योंकि 2016 के बाद एनपीआर संशोधित नहीं किया गया है।

बरेली शहर में एक लाख 30 हजार मकान

2016 के नगर निगम में दर्ज आकंड़ों के अनुसार बरेली के 80 वार्डों में एक लाख 30 हजार मकान हैं। इन मकानों में क्या-क्या सुविधा है, इसके आंकड़े नगर निगम के पास नहीं हैं। अब नए गणना होने से निगम को भी सही आंकड़े मिल जाएंगे। नये आंकड़ों के हिसाब से निकट भविष्य में ही नगर निगम को राजस्व में लाभ होगा।

ये ब्यौरे किये जाएंगे दर्ज

जनगणना में वर्तमान पता, पते पर रहने की अवधि, स्थायी पता, नागरिक का नाम, भवन नंबर, मकान की हालत कैसी है, ईधन का प्रकार, स्नान गृह, रसोईघर, लैपटाप, कम्प्यूटर, मोबाइल, टेलीफोन, इंटरनेट शौचालय की स्थिति, टीवी, रेडियो, परिवार के मुखिया से उसका संबंध, माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति, शादीशुदा होने पर पति-पत्नी का नाम, लिंग, जन्म स्थान, नागरिकता, व्यवसाय, शैक्षणिक स्थिति, जल निकासी, घर में मौजूद अनाज के प्रकार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की जानकारी ली जाएगी।

नगर निगम के जनगणना कार्य प्रभारी ललतेश सक्सेना के अनुसार “नगर निगम के क्षेत्र को अनेक जोन में बांटकर उसके अनुसार ही जनगणना का कार्य किया जाएगा। इसके बाद एनपीआर में ब्यौरा दर्ज किया जाएगा। तदुपरान्त ही पूरी जानकारी विभाग की साइट पर अपलोड किया जाएगी।”

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago