Bareilly News

गिरते पारे पर भारी पड़ा वैक्सीनेशन का जोश, 181 लोगों ने लगवाये टीके

बिहारीपुर और कटघर पोस्ट के शिविरों में बच्चों ने पहली, वृद्धों ने लगवायी बूस्टर डोज

बरेली। नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग द्वारा चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत रोजाना सैकड़ों लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। आज पोस्ट बिहारीपुर में मौसम के बदले मिजाज के बावजूद घरों से निकलकर बूढे, बच्चों सभी ने वैक्सीनेशन कराकर सर्दी को परास्त कर दिया।

उल्लेखनीय है कि आज बरेली शहर का पारा 10 से 12 डिग्री रहने के बावजूद प्राइमरी स्कूल शान्ति चौक पर आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प में 90 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें 18 बच्चों को पहली, 15 बूस्टर तथा 62 अन्य लोगों को पहली व दूसरी डोज लगायी गयी। बता दें कि प्राइमरी स्कूल में गत तीन दिनों से टीकाकरण अभियान चल रहा है जिसमें 317 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है।

आज के कैम्प का शुभारम्भ पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर तथा डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित ने बूस्टर डोज लगवाकर किया। पूरे दिन सूर्यदेव के दर्शन न होने के कारण तापमान काफी कम रहा। ऐसे में मेडिकल स्टाफ,नगर निगम के सहयोगियों तथा वार्डन साथियों को राहत देनें के लिए बीच बीच में चाय का दौर भी चलता रहा। कैम्प के मध्य में सेक्टर वार्डन सुशील कुमार की ओर से खिचड़ी सहभोज की व्यवस्था की गयी, जिसे सभी ने सराहा।

भीषण सर्दी के बावजूद चीफ वार्डन राजीव शर्मा, डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, डिप्टी डिवीजनल वार्डन मानस पन्त, स्टाफ आफीसर डा.उस्मान नियाज, आईसीओ अनिल कुमार शर्मा ने पहुंचकर लोगों की हौसला अफजाई की।

कैम्प में डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तॉशु दीक्षित, विशाल शर्मा, अमरदीप रस्तोगी, प्रगति पाण्डेय, मोहित खण्डेलवाल, सुशील कुमार, राजेश कुमार, दीपॉश दीप आदि का विशेष सहयोग रहा।

कटघर पोस्ट के कैम्प में लगे 91 टीके

इसके अलावा कटघर पोस्ट के जसोली में मौला बख्श क्लीनिक पर आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प में शनिवार को 91 लोगों का टीकाकरण किया गया। इनमें 18 साल से अधिक के 70 लोगों को पहली खुराक और 9 लोगों को दूसरी डोज लगायी गयी। इसके अलावा 45 साल से ऊपर के लोगों में 6 को पहली और 5 को दूसरी डोज लगायी गयी। कैम्प में पोस्ट वार्डन असद जैदी और सेक्टर वार्डन विशाल गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

साथ ही आज पोस्ट कटघर की मासिक बैठक हुसैन बाग में आयोजित की गयी। बैठक के मुख्य अतिथि डॉ. उस्मान नियाज़ स्टाफ आफिसर थे और अध्यक्षता पोस्ट वार्डन असद ज़ैदी ने की। बैठक में स्वाले नगर में टीकाकरण पर चर्चा हुई। टीकाकरण के क्षेत्र में प्रचार पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया।

बैठक में डॉ उसमान नियाज़, असद ज़ैदी, आईसीओ अनिल शर्मा, नासिर अली खां, नाजिम हुसैन, मीर अफ़ज़ल, कलीम वारसी, मो अदनान ख़ां आदि उपस्थित रहे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

अक्षय फल देनेवाली अक्षय नवमी

कार्तिक शुक्ल नवमी (10 नवम्बर 2024) रविवार को ‘अक्षय नवमी’ तथा ‘आँवला नवमी’ कहते हैं…

3 hours ago

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गौ सेवा – गौ माता की महत्ता पर किया जागरूकता कार्यक्रम

Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…

24 hours ago

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर श्री हरि मंदिर प्रांगण में गौ माता का पूजन, गौशाला में सेवा

Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…

24 hours ago

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा से पूर्ण किया सदस्यता अभियान : जिला चुनाव अधिकारी

Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…

1 day ago

केसीएमटी में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए हुआ विशेष कार्यक्रम

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…

1 day ago