भमोरा (बरेली)। चाचा ने भतीजे के नाम की सम्पत्ति की वसीयत लेकिन अन्य दबंगों ने मकान हथियाने के लिए मकान में आग लगा दी। इससे पूर्व भवन स्वामी पर मकान खाली करने का दबाव बनाया। विरोध करने पर महिला को पीटा फिर मकान में आग लगा दी।
ग्राम बल्लिया निवासी दिनेश कुमार शर्मा की पत्नी चन्दा देवी ने थाना पुलिस को बताया की लगभग 25 बर्ष पूर्व उसके चचिया ससुर कान्ता प्रसाद ने अपनी सारी सम्पत्ति की वसीयत मेरे पति के नाम कर दी थी।
बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे लक्ष्मी पत्नी ओमप्रकाश निवासी बरेली, राजेस्वरी पत्नी शिवदत्त सागर निवासी एटा, वन्दना पत्नी विपिन निवासी बल्लिया, सुनील , विपिन निवासी बल्लिया चमेली पुत्री श्यामविहारी निवासी बल्लिया, हाथो में लाठी डण्डे लेकर घर पर आये। ये लोग घर खाली करने का दबाव बनाने लगे।
मैंने विरोध किया तो यह सभी लोग मुझे मारने पीटने लगे और मेरे घर में आग लगा दी। इससे मेरे घर में रखा समान और 50 हजार रुपये नगद जल गये। आग बुझाने के प्रयास मैं भी झुलस गई। सूचना पर पहुॅची भमोरा पुलिस ने चन्दा देवी की रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल को भेजा ।