भमोरा (बरेली)। ट्रक चालक से ओवरटेक को लेकर हुए विवाद में बीच-बचाव को आये व्यक्ति को गोली मारकर घायल दिया। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज आरोपी को मय तमंचा और कारतूस गिरफ्तार किया। मामले में रंजिशन हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
थाना भमोरा क्षेत्र के गांव कोहनी प्रतापपुर निवासी राजू बाल्मीकि पुत्र रामभरोसे चनेहटी बरेली में रहता है। वह बदायूं के बजीरगंज क्षेत्र में रिश्तेदारी में शादी समारोह में सपरिवार गया था। लौटते समय थाना गेट से 100 मीटर की दूरी पर उसने अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ शराब पी और बापस चनेटी जा रहा था। कोहनी प्रतापपुर के निकट एक ट्रक ने राजू की अल्टो कार को ओवरटेक के चलते हल्की साईड लग गई। इस पर राजू कार ट्रक के आगे लगाकर डाइवर के साथ मारपीट पर उतारू हो गया। साथ मे रखा तमंचा से जान से मारने की धमकी देने लगा।
इसी बीच धीर सिंह पुत्र रामौतार ने आकर ड्राइवर को बचाने की कोशिश की। इस पर राजू ने तमंचा निकालकर धीर सिंह पर फायर कर दिया। गोली धीरसिंह के बायें पैर में लगी। इसके बाद राजू गांव की तरफ भाग गया। सूचना पर पहुंची भमोरा पुलिस ने राजू को खेतों से गिरफ्तार कर उसके पास से 315 वोर का तमॅचा, 3 जिन्दा कारतूस व एक खोखा बरामद किया। घायल को ईलाज हेतु भेजा। घायल धीर सिंह के भाई प्रदीप की तहरीर पर भमोरा पुलिस ने हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज करली है।
आरोपी पूर्व मे कर चुका है हत्या
आरोपी राजू ने 15 वर्ष पूर्व ऑवला निवासी राजा को मामूली विवाद के चलते गोली मार दी थी जिसमें राजा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में राजू जमानत पर चल रहा है। आज उसने दूसरी घटना को अन्जाम दे दिया। वहीं ढाई साल पूर्व घायल के परिवार की एक लड़की को लेकर राजू के बेटे में विवाद भी चल रहा है।
टैम्पू चालकों में मारपीट, एक घायल
भमोरा। ग्राम मोतीपुरा थाना ऑवला निवासी विकास पुत्र प्रेमश्ांकार ने बताया की मेरे पिता ऑवला से देवचरा निजी टैम्पू चलाते हैं। ग्राम खेड़ा थाना निवासी नेमसिह भी ऑवला से देवचरा टैम्पू चलाता है। 15 दिन पूर्व उससे मामूली कहासुनी सवारियां को लेकर मोतीपुरा पर हो गई थी। बाद में अन्य टैम्पू चालकों ने मामले में फैसला करा दिया था।
शनिवार को जब प्रेमशंकार सवारियां लेकर आंवला से देवचरा जा रहे थे बल्लिया मोड़ पर नेमसिंह भी अपना टैम्पू लिये खड़ा था। जैसे ही प्रेमशंकर टैम्पू लेकर बल्लिया चौराहे पहुंचे, नेमसिंह ने अपने बेटे मुनिश व पदम को बुला लिया। इन सबने मिलकर प्रेमशंकर को लाठी-डण्डों से पीटना शुरू कर दिया। घायल प्रेमशंकर को मरा जान छोड़कर चले गये। सूचना पर पहुॅची भमोरा पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा रिपोर्ट दर्ज की।