बरेली, 11 मार्च। लूट की योजना बना रहे आधा दर्जन बदमाशों की बीती रात अवैध हथियारों के साथ गिफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर लूट की कई घटनाओं में लूट गया सामान भी बरामद किया गया। सभी बदमाशों को पुलिस ने जेल भेज दिया।
किला थाना क्षेत्र में मिनी बाईपास स्थित आई0वी वेंकट हाल के पीछे एक खण्डहर में डकैती की योजना बना रहे इज्ज्तनगर के विहार कला निवासी नवी अहमद, फरीदपुर के भगवन्तापुर निवासी हसरत, ऊँचा गाॅव-फरीदपुर के आरिफ, बारादरी के मीरा की पैठ निवासी नदीम, हाफिजगंज के रिठौरा निवासी किशन पाल यादव और फरीदपुर के भगवन्तापुर निवास बेदराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से चार तमंचे दो चाकू और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये।
पुलिस लाइन में एसपी सिटी समीर सौरभ ने बताया कि गिरफ्तार किये गये सभी बदमाश लूट या डकैती की योजनाओं को अंजाम देने से पहले उसे मकान और इलाके की रेकी करते थे और रात में एक ही स्थान पर एकत्र होकर शराब पीने के बाद घटना को अंजाम देते थे, वे अपने पास अवैध हथियार इसलिए रखते थे कि घटना के समय मकान में रह रहे लोगों द्वारा विरोध किये जाने पर उनको घायल करके लूटा गया माल लेकर आराम से भाग सकें। गिरफ्तार किये गये बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने सी.बी.गंज की ईस्ट-वेस्ट कालोनी में भी असलम के घर से लूटी गयी सोने की दो अंगूठी, सोने की झुमकी व चांदी की पायलें तथा भोजीपुरा के गाॅव हलुवा में वेद प्रकाश के घर से लूटी गयी सोने की एक अंगूठी व एक जोड़ी चांदी की पायल समेत इज्जतनगर के एयरफोर्स कालोनी निवासी वारण्ट अफसर वीरेन्द्र सिंह सनवाल का मोबाईल फोन भी बरामद हुआ।
गिरफ्तार बदमाशों ने सीबी गंज भोजीपुरा, इज्तनगर, सुभाषनगर, देवरनिया और कैन्ट थाना क्षेत्रों में भी कई घटनाओं में हाथ होने की बात स्वीकार की। उनको गिरफ्तार करने वाले पुलिस दल में किला थाना प्रभारी मोहम्मद कासिम, सत्येन्द्र कुमार, उमेश यादव, अजबसिंह, विकास सिंह, अरूण कुमार, मो0 यामीन, विष्णु चन्द्र शर्मा शामिल रहे। टीम को एसएसपी ने पुरस्कार देने की घोषणा की।