Debt redemptionबरेली। जिले के 22392 किसानों के 144 करोड़ रुपये समेत बरेली मंडल में 80297 किसानों का 545 करोड रुपये का फसली ऋण मोचन कर दिया गया है। प्रथम चरण में किये गये इस फसली ऋण मोचन की धनराशि सीधे बैंक खाते में भेज दी गई है। बैंकों ने उसके ऊपर देयक धनराशि में एडजस्ट कर दिया हैं। रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय के स्टेडियम मेंएक वृहद कार्यक्रम में किसानों को उनके ऋण मोचन प्रमाण पत्र सौंप दिये गये। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सरकार के मंत्री बृजेश पाठक ने की और मुख्य अतिथि के रुप में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार उपस्थित रहे।

किसानों को सम्बोधित करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि पैसा किसानों के खाते में भेजा जा चुका हैं। इसका प्रमाण पत्र उन्हें दिया गया हैं। किसानों के अच्छे दिन दिखने लगे हैं। प्रदेश सरकार ने अपने संकल्प को पूरा करने हेतु समाज के अन्नदाता वर्ग को सहायता का निर्णय लिया हैं। हर वर्ग- कामदार, ट्रेडयूनियन, सरकारी महकमा आदि में हडताल होती है लेकिन पूरे देश को दो जून की रोटी देने वाला किसान कितनी भी आपदा आये उसे झेलते हुए अन्न उत्पादन में लगा रहता हैं।

कहा कि यह प्रथम चरण है इसके बाद आगे के चरणों में सभी लघु सीमान्त कृषकों का 31 मार्च 2016 को उन पर देय ऋण मोचन अवश्य होगा। किसान किसी के बहकावे में आकर किसी को अवैध पैसा नही दें। श्री पाठक ने कहा कि बुखार व अन्य बीमारी पैर पासार रही हैं। चिकित्सा विभाग इन पर नजर रखे। डाक्टर मुस्तैदी से कार्य करें।

मुख्य अतिथि संतोष गंगवार ने कहा कि यूरिया में तूतिया मिलाने के केन्द्र के फैसले से यूरिया का ब्लैक बन्द हुआ और किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। किसानों की आय दो गुनी करने के लिये चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा हैं। केन्द्र सरकार की नीतियों से भारत विश्व में पहले स्थान पर पहुचने की ओर बढ़ रहा हैं। केन्द्र व राज्य सरकार जनता के उत्थान के प्रति कटिबद्ध हैं।

कमिश्नर डा0 पी0वी0 जगनमोहन ने बताया कि किसान ऋण मोचन में पहले चरण में मण्डल में 80297 किसानों का 545 करोड रुपये ऋण मोचन किया गया हैं। आगे द्वितीय चरण के लिए सूची तैयार की जा रही हैं। उन्हांने किसानों से अपेक्षा की कि अपने आधार नं0 को बैक में खाते से जुड़वा दे ताकि उन्हें शीघ्र लाभ मिल जाये। क

जिलाधिकारी आर0 विक्रम सिंह ने कहा कि फसली ऋण मोचन योजना से किसान व कृषि का सशक्तीकरण होगा। किसानो की आय दुगना होने के उपायो पर कार्य किया जा रहा हैं। सीडीओ सत्येन्द्र कुमार की कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका रही। इस अवसर पर विधायक अरुण कुमार, विधायक राजेश मिश्रा, विधायक डा. श्याम बिहारी लाल, विधायक केसर सिंह, विधायक बहोरन लाल मौर्या, विधायक छात्रपाल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह, एसएसपी जोगेन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्य नागरिक व 5000 किसान उपस्थित थे।

error: Content is protected !!