Bareillylive : ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में 77वें गणतंत्र दिवस पर दिनाँक 25, 26 और 27 जनवरी 2025 को होने वाले अखिल भारतीय नृत्य, नाटय समारोह, संगीत व सांस्कृतिक रंगयात्रा का आयोजन स्थानीय संजय गाँधी कम्युनिटी हॉल में सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जायेगा। इस बारे में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू ने बताया कि 25 जनवरी शनिवार को शाम 04 बजे हवन पूजन और कवि सम्मेलन एवं मुशायरा होगा।दिनाँक 26 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे से देशभक्ति गीत, गायन, लोकगीत, लोकनृत्य एवं पेंटिंग के कार्यक्रम होंगे। शाम 06 बजे से नाटय समारोह होगा। इसी प्रकार 27 जनवरी सोमवार को सुबह 11 बजे से देशभक्ति गीत, लोकगीत, गायन, लोकनृत्य एवं रंगयात्रा एवं शाम 06 बजे से नाटय समारोह एवं पुरस्कार वितरण होगा। मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत और पवन कालरा ने बताया कि इस बार दिल्ली से नाटक ताजमहल का टेंडर, दिल्ली से सीता स्वयंवर, बरेली से नाटक कैदी नम्बर 86, शाहजहांपुर से नाटक भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर, रामनगर से नाटक गिरगिट, शाहजहांपुर से प्रणाम काकोरी का मंचन किया जायेगा।

महासचिव सुनील धवन व संयुक्त सचिव संजय मठ ने बताया कि विशेष प्रस्तुतियों में आजमगढ़ से रामायण प्रदर्शन, हल्द्वानी से उत्तराखंड का प्रसिद्ध छोलिया नृत्य और हास्य प्रसंग, पर्वतीय सांस्कृतिक समाज से नंदा देवी राजजात यात्रा, भातखंडे लखनऊ से कथक की प्रस्तुति होगी। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सैय्यद सिराज ने कहा कि इस बार की रंगयात्रा बहुत भव्य होगी। उपाध्यक्ष गोविंद सैनी ने बताया कि इस बार लाइट और साउंड का विशेष प्रबंध किया गया है। इस अवसर पर मो. नवी, सुबोध शुक्ला, राजीव लोचन, नीलम वर्मा, हरजीत कौर, नाहिद बेग, कुमार जितेन्द्र, पंकज शर्मा, कमल श्रीवास्तव, राजीव शर्मा, शिवम प्रजापति, अमित कक्कड़, प्रदीप मिश्रा, विजेन्द्र कुमार गंगवार, नरेश प्रसाद विश्वकर्मा, दिलशाद, शाहिद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!