Categories: Bareilly NewsNews

बच्चों को संस्कारित शिक्षा देना सबसे बड़ी जरूरत : कैप्टन ढींगरा

बरेली, 13 फरवरी। वर्तमान में समाज नयी दिशा की ओर जा रहा है। नयी तकनीक दिनों दिन तेजी से विकसित हो रही है। शिक्षा में भी इस तकनीक का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस सबके बीच सबसे बड़ी जरूरत बच्चों को संस्कारित शिक्षा देना है। यह चुनौती सभी स्कूलों के अध्यापकों और संचालकों के सामने है। यह कहना है अल्मा मातेर स्कूल के चेयरमैन कैप्टन राजीव ढींगरा का।

बरेली लाइव से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश तभी स्मार्ट हो सकेगा जब राष्ट्र का प्रत्येक शहर स्मार्ट हो और लोगों की सोच स्मार्ट हो। इसके लिए विद्यालयों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गयी है, क्योंकि स्कूलों में ही राष्ट्र का भविष्य पढ़ता और संस्कारित होता है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रोफेशन तो है लेकिन व्यापार नहीं हो सकती। सही है कि बच्चों को अच्छी तालीम देने में खर्च अधिक आता है। एक सवाल के जवाब में कहा कि उनका विद्यालय बरेली का एकमात्र डे-बोर्डिंग स्कूल है। इसमें दिनभर बच्चों पर निगाह रखी जाती है। उन्हें विभिन्न क्रियाकलापों में व्यस्त रखा जाता है। बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए किताबी पढ़ाई के साथ ही व्यक्तित्व विकास पर भी काम किया जाना चाहिए। यही हम अपने स्कूल के बच्चों के लिए करते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि क्लास रूम में केवल बाबू पैदा होते हैं जबकि लीडर सदा क्लास रूम और उसके बाहर की शिक्षा के समन्वय से बनते हैं।

डेबोर्डिंग में पढ़ाई के साथ विभिन्न खेलकूद, होमवर्क कराना, स्वीमिंग के साथ अन्य कई तरह की एक्टिविटीज कराते हैं। साथ ही बच्चों को न्यूट्रिसियस भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इससे बच्चे जहां फिजिकली फिट रहते हैं वहीं उनका मानसिक स्तर भी अधिक सुदृढ़ होता है।

कैप्टन ढींगरा ने बताया कि अब स्कूल का प्रबंधन नये निदेशक उनके पुत्र प्रत्यक्ष ढींगरा के हाथों में है। वह विदेश से अभी लौटे हैं और विद्यालय को विश्वस्तरीय शिक्षा का केन्द्र बनाने के लिए कृतसंकल्प है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago