बरेली लाइव से बातचीत में उन्होंने कहा कि देश तभी स्मार्ट हो सकेगा जब राष्ट्र का प्रत्येक शहर स्मार्ट हो और लोगों की सोच स्मार्ट हो। इसके लिए विद्यालयों की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ गयी है, क्योंकि स्कूलों में ही राष्ट्र का भविष्य पढ़ता और संस्कारित होता है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रोफेशन तो है लेकिन व्यापार नहीं हो सकती। सही है कि बच्चों को अच्छी तालीम देने में खर्च अधिक आता है। एक सवाल के जवाब में कहा कि उनका विद्यालय बरेली का एकमात्र डे-बोर्डिंग स्कूल है। इसमें दिनभर बच्चों पर निगाह रखी जाती है। उन्हें विभिन्न क्रियाकलापों में व्यस्त रखा जाता है। बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए किताबी पढ़ाई के साथ ही व्यक्तित्व विकास पर भी काम किया जाना चाहिए। यही हम अपने स्कूल के बच्चों के लिए करते हैं।
डेबोर्डिंग में पढ़ाई के साथ विभिन्न खेलकूद, होमवर्क कराना, स्वीमिंग के साथ अन्य कई तरह की एक्टिविटीज कराते हैं। साथ ही बच्चों को न्यूट्रिसियस भोजन उपलब्ध कराया जाता है। इससे बच्चे जहां फिजिकली फिट रहते हैं वहीं उनका मानसिक स्तर भी अधिक सुदृढ़ होता है।
कैप्टन ढींगरा ने बताया कि अब स्कूल का प्रबंधन नये निदेशक उनके पुत्र प्रत्यक्ष ढींगरा के हाथों में है। वह विदेश से अभी लौटे हैं और विद्यालय को विश्वस्तरीय शिक्षा का केन्द्र बनाने के लिए कृतसंकल्प है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…