SPबरेली, 7 अप्रैल। महानगर समाजवादी पार्टी प्रदेश सरकार की उलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए शहर और कैंट विधानसभा क्षेत्रों साईकिल रैली निकालेगी। इन रैलियों के माध्यम से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की जमीन भी तैयार की जाएगी। पार्टी नेताओं ने 18 अप्रैल से शुरू होने वाली इन रैलियों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक बैठक का आयेाजन किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि ठक में दोनो विधानसभा क्षेत्रों के साइकिल यात्रा को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी। बैठक में जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा संघर्ष व जनता की सेवा की राजनीति की है आज हमारी सरकार है और साइकिल यात्रा के माध्यम से जनता के अपनी उपलब्धियों लेकर जायेगें व उनसे अपने काम व सेवा के बदले जनसमर्थन मांगेगे। श्री यादव ने महानगर के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ, सभासदो से आहावान किया चार साल की उपलब्धियों का प्रचार करने के लिये पूरी मेहनत व लगन के साथ साइकिल रैली मे भाग ले जिससे जनता को हम अपनी बात समझा सके और जनसमर्थन दोबारा हासिल कर सपा की सरकार बनाकर दोबाना प्रदेश के विकास पुरूष श्री अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बना सके।

ajmera institute of media studies, bareillyबैठक में महानगर अध्यक्ष ज़फर बेग ने शहर विधानसभा का प्रभारी प्रमोद बिष्ट को बनाया व उनके साथ महानगर उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, शहर विधानसभा अध्यक्ष अखलाक अली को जिम्मेदारी सौपी। तथा कैन्ट में सपा के प्रत्याशी इस्लाम बब्बू, कैन्ट विधानसभा अध्यक्ष डा. रविन्द्र यादव व नगर निगम में उपसभापति सैय्यद रेहान अली को बनाया गया। महानगर अध्यक्ष ज़फ़र बेग ने बैठक में शहर और कैन्ट का 18 अपं्रेल से 27 अप्रैल तक का साइकिल यात्रा का कार्यक्रम जारी किया। कैन्ट विधानसभा में 18 से 26 अप्रैल तक रोजाना साइकिल यात्रा सपा कार्यालय से शुरू होगी उसके उपरान्त कार्यालय पर ही समाप्त होगी। साइकिल रैली समाप्त होने से पहले रोज जनसभा का आयोजन किया जायेगा। और जगह जगह स्वागत होगें। रोजाना साइकिल कम से कम 5 वार्डो को घूमेगी। इसी तरह शहर विधानसभा की साइकिल रैली 18 से 22 अप्रैल तक एमबी स्कूल के सामने से शुरू होकर 5 वार्डो का दौरा कर व जनसभा करने के उपरान्त एमबी स्कूल पर ही समाप्त होगी। तथा 23 अप्र्रैल से 26 अप्रैल तक सीबीगंज से कालेज से शुरू होकर व वार्डो का दौरा कर  व जनसभा के उपरान्त वही कालेज पर समाप्त होगी। महानगर अध्यक्ष ज़फ़र बेग ने बताया कि प्रत्येक दिन जहां साइकिल यात्रा निकलेगी वहां के सभी पार्टी के पदाधिकारी, सभासद व प्रकोष्ठो के अध्यक्ष, प्रकोष्ठो के पदाधिकारी व वार्ड अध्यक्ष सहित सभी अपनी अपनी जिम्मेदारी सभालेगें तथा जनसभा की भी जिम्मेदारी संभालेगें। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल तक लगाकार पार्टी पदाधिकारियों से सम्पर्क स्थापित किया जायेगा व रोज़ क्षेत्रो मे बैठक कर जनता से साइकिल यात्रा में रहने की अपील की जाएगी।

बैठक में डा. अनिल शर्मा, प्रमोद बिष्ट, मलखान सिंह यादव, संजीव यादव, डा. रविन्द्र यादव, राजेश अग्रवाल, अखलाक अली, दिनेश मामनानी, कैसर रज़ा, आरिफ कुरैशी, फिरदौस खां, अरसलान खां, विशाल यादव, राममिलन यादव, रामपाल कश्यप, प्रहलाद मेहरोत्रा, अशोक अरोरा, जमुना प्रसाद मौर्य, अब्दुल कय्यूम मुन्ना, हसीब कुरैशी, भारत यादव, सहित सभी पदाधिकारी एवं सभासदो ने भाग लिया।

By vandna

error: Content is protected !!