Bareillylive : कांग्रेस की जिला और महानगर कमेटी को आखिरकार उनके नए नेतृत्वकर्ता मिल गए हैं। गुरुवार रात पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई। इसमें मिर्जा अशफाक सकलैनी को पुनः जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता दिनेश दद्दा को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। दिनेश दद्दा पिछले 44 वर्षों से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और लगातार पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दिनेश दद्दा श्री रामलीला सभा ब्रह्मपुरी में महामंत्री के पद पर आसीन हैं कल लीला के दौरान ही य़ह खबर लगने पर पदाधिकारियों उनका अभिनंदन किया और बधाई दीं।

स्व श्याम लाल गुप्ता के पुत्र दिनेश कुमार गुप्ता बरेली के दिनेश दद्दा के उप नाम से विख्यात हैं, 10 जनवरी 1964 को जन्में दिनेश जी बचपन से ही प्रतिभाशाली और नेतृत्वकारी व्यक्तित्व के स्वामी रहे हैं। छात्र जीवन से ही छात्र कांग्रेस, युवक कांग्रेस एवं कांग्रेस सेवादल में जुड़े रहे। एक बार ऐन ऐस यू आई के शहर अध्यक्ष के रूप मे तथा बरेली कॉलेज छात्र संगठन में सचिव के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

इसके अलावा श्री दद्दा अखिल भारतीय माहौर वैश्य महासभा के कोषाध्यक्ष, महामंत्री श्री रामलीला सर्वजातीय समिति, मौर्य मंदिर एवं भामाशाह शिक्षा समिति के साथ-साथ गुलाबबाड़ी श्मशान भूमि ट्रस्ट समिति एवं चंद्र नगर धार्मिक समिति के उपाध्यक्ष भी रहे हैं।

कल महानगर अध्यक्ष बनने के बाद से ही दिनेश जी के पास बधाईयाँ का ताता लगा हुआ है पहले श्री रामलीला सभा द्वारा रात्रि 9 बजे ब्रह्मपुरी में फिर रात्रि 12:30 आजाद नगर में वाल्मीकि समाज ने धीरज मधुकर के नेतृत्व में सोनू वाल्मीकि, तीरथ कुमार, सतीश चंद्र, एवं विनोद कुमार आदि ने दिनेश दद्दा का भव्य स्वागत किया। उसके बाद संत गड्गे सभा, बाल्मीकि सभा द्वारा स्वागत किया गया।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से भी बधाइयां मिल रही हैं। पार्टी संगठन को मजबूत करने और पुनः मुख्यधारा में लाने के लिए अब दोनों नेताओं पर अहम जिम्मेदारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!