Bareilly News

बारिश की बूंदों के बीच शान से निकली श्री कृष्ण जी महाराज की दधिकांदों शोभायात्रा

BareillyLive : चंद्रनगर धार्मिक समिति, पुराना शहर, बरेली के तत्वावधान में श्री कृष्ण जी महाराज की 134 वीं दधिकांदों शोभायात्रा पूरे जोश व हर्षोल्लास, शांति व सद्भाव के वातावरण में पानी की बौछार के बीच प्रशासन के अनुरोध पर डेढ़ घंटे विलंब से शुरू हुई। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं खासकर युवाओं व महिलाओं में अभूतपूर्व उत्साह था, गलियों में दोनों ओर अपार जन समूह रिमझिम बारिश के बीच झांकियों का आनंद ले रहे थे और भगवान श्री कृष्ण के जयकारे लगा रहे थे। शोभायात्रा में शामिल झांकियों की भव्यता आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी, बारिश के वातावरण के बीच भी जय करो के नारों से आकाश गूंजायमान होता रहा। साथ ही तीन अखाड़े एवं ग्वाल वालों की टोलियां अपने कर्तव्यों से शोभायात्रा की गरिमा को बढ़ा रहे थे। गलियों के दोनों और से श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के सिंहासन व शोभा यात्रा पर हार व फुल उछल रहे थे। लोगों ने सैकड़ो जगह भगवान श्री कृष्ण की आरती उतारी और भगवान के भोग को प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया। शोभा यात्रा में मुख्य बात यह रही के पनवारिया में जिस स्थान पर उपद्रव हुआ था वहां सायंकाल मुस्लिम समुदाय के भाइयों एवं बरेली अमन कमेटी की ओर से एडवोकेट अच्छन अंसारी, डॉक्टर कदीर अहमद, विष्णु अग्रवाल, डॉक्टर सलीम, हाशिम अंसारी एवं उनके साथियों की अगुवाई में बड़ी ही गर्म जोशी से शोभायात्रा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और मिष्ठान वितरण किया गया। इसके अलावा मार्ग में कई जगह मुस्लिम सभासदों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा लगभग रात्रि 12:00 बजे संपन्न हुई।

सर्वप्रथम मंदिर पहुंचकर विधायक संजीव अग्रवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने भगवान का अभिषेक किया। उसके बाद शोभायात्रा का शुभारंभ रश्मि पटेल, संजीव अग्रवाल, सभासद छंगामल मौर्य एवं सभासद अजय रत्नाकर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। शोभा यात्रा के दुर्गा मंदिर से आगे बढ़ने पर सांसद संतोष गंगवार ने श्री कृष्ण का अभिषेक किया, आरती उतारी और उनके रथ को हांका। शोभा यात्रा के मौर्य मंदिर पहुंचने पर महापौर डॉ. उमेश गौतम एवं उपसभापति सर्वेश रस्तोगी तथा व्यापारी नेता विशाल मेहरोत्रा ने भगवान श्री कृष्ण की आरती की और सिंधु नगर के गेट तक भगवान श्री कृष्ण के रथ को हांका व आगे बढ़ाया। बालजति वाल्मीकि बस्ती में भाजपा के प्रांतीय नेता उमेश कठेरिया व महेश कठेरिया के नेतृत्व में शोभायात्रा का स्वागत किया गया और सभी समिति के पदाधिकारीयों को अंग वस्त्र पहनकर सम्मानित भी किया गया।

शोभा यात्रा का बालजति चौराहे पर वरिष्ठ जन कल्याण समिति के कार्यालय पर सचिव अनिल सक्सेना की नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री राजकुमार वैश्य, योगेश सक्सेना, प्रदीप सिंह, अमूल गुप्ता, कमल बेदी एवं अजय सक्सेना आज उपस्थित थे। नवादा शेखान में मालियों से पहले सभा खिदमत कमेटी द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया और झांकियां पर फूल बरसाए गए। इस अवसर पर मोईन खान, शराफत मियां, परवेज आलम, अफरोज, इमरान हुसैन एवं मोहम्मद नदीम आदि उपस्थित थे। शोभा यात्रा में सबसे आगे तीन अखाड़े एवं ग्वाल वालों की टोलियां करतब करते हुए चल रही थी, जिसमें पहले भगवान श्री कृष्ण का मुख सिंहासन उसके बाद भजन मंडली तत्पश्चात श्री गणेश भगवान की झांकी, उसके बाद भोलेनाथ की झांकी, उसके बाद शिव परिवार व खाटू श्याम की झांकी उसके बाद राम दरबार की झांकी, बजरंगबली की झांकी, राधा कृष्ण एवं भारत माता की झांकी आदि दर्जनों झांकियां शोभा यात्रा की भव्यता को बढ़ा रही थीं।

शोभायात्रा का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता कर रहे थे और भगवान श्री कृष्ण के मुख्य सिंहासन की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष दिनेश दददा एड. एवं श्याम मनोहर गुप्ता ने संभाल रखी थी। शोभायात्रा की पूरी जिम्मेदारी और नियंत्रण समिति के महामंत्री सोमपाल प्रजापति, शोभायात्रा संयोजक राजीव निर्भय, सुरेश दिवाकर, राजेश मौर्य बबलू, राहुल कुमार एवं राजीव गुप्ता उठाए हुए थे। शोभा यात्रा का सहयोग मुख्य रूप से सभासद चंद्रपाल राठौर, रामेंद्र प्रसाद गुप्ता, उदय प्रकाश गुप्ता, सुशील गुप्ता, रामावतार वर्मा, महेश कठेरिया, रामबाबू गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, डॉ विनोद यजुर्वेदी, पन्नीलाल मौर्य, भूपेंद्र कनौजिया, नरेश चंद गुप्ता, विपिन गुप्ता, आशीष कुमार सक्सेना, मुकुल प्रजापति, राजकुमार गुप्ता, सुरेंद्र कठेरिया, शेर बहादुर गुप्ता, अमूल गुप्ता, विक्की मौर्य, संजय गुप्ता के कंधों पर था, जिन्होंने बारिश में भीगते हुए शोभा यात्रा को संपन्न कराया। शोभायात्रा में प्रशासनिक पुलिस अधिकारियों व सिविल डिफेंस के साथ-साथ पी ए सी एवं आर ए एफ के जवान भी सहयोग कर रहे थे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago