बरेली। नहाय-खाय के साथ डाला छठ पूजा का आरंभ 24 अक्तूबर को होगा। शहर में कई जगह इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इज्जतनगर रेलवे कालोनी में घाट बनाया जा रहा है। वहां साफ-सफाई की जा रही है। यहां महिलाएं छठ पर पूजा करेंगी और मंगलकामना करेंगी। नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय डाला षष्ठी का व्रत मंगलवार से आरंभ होगा।
कामनाओं से भरी व्रतियों में सूर्योपासना के अर्घ्यदान को लेकर अटूट आस्था और उल्लास का माहौल है। रविवार से छठ पूजा के लिए घाटों की सफाई शुरू हो गई है। सोमवार को घरों में छठ पूजा के गीत गाए जाएंगे। पूजा के लिए महिलाओं ने बाजार से सूप और दउरी खरीदी। 25 अक्तूबर को खरना है। अगले दिन 26 अक्तूबर को गन्ने के मंडप के बीच वेदियों पर अखंड दीप जलाकर अस्ताचलमागी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा।
व्रतियां 27 अक्तूबर को उगते सूरज को अर्घ्यदान देंगी। किसी ने बेटी के लिए योग्य वर तो किसी ने बेटे की नौकरी के लिए व्रत का संकल्प लिया है। छठ माता से घर-परिवार से लेकर मायका, ससुराल और राष्ट्र के मंगल के लिए कामना की जाएगी। व्रतियों के परिजनों ने छठ पूजा के लिए घाट का निर्माण शुरू कर दिया है। इज्जतनगर रेलवे कालोनी शिव पार्वती मंदिर, रामगंगा नदी घाट, रुहेलखंड विवि आवास परिसर में शिव मंदिर घाट बनाया जा रहा है।