आंवला (बरेली)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व आंवला से भाजपा विधायक धर्मपाल सिंह के बारे में एक दरोगा ने भाजपा कार्यकर्ता से फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया तो भाजपाई भडक गए और थाने जा पहुंचे। भाजपाइयों ने कोतवाल से मांग की कि उक्त दरोगा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। मामले की जानकारी होने पर युवा नेता यशवंत सिंह भी अपने समर्थकों के साथ सिरौली थाने पहुंच गए और आरोपित दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। साथ ही एसएसपी को फोन पर मामले की जानकारी दी।
भाजपा नेता यशवंत ने बताया कि ग्राम अटाफुंदापुर के एक व्यक्ति को रविवार की रात पुलिस उठा लाई थी। इस पर बूथ अध्यक्ष ज्ञानदेव सागर जो कि रोजगार सेवक भी हैं, ने फोन पर हलका इंचार्ज से बात की। आरोप है कि शराब के नशे में धुत हलका इंचार्ज ने क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि वह उक्त व्यक्ति को उठाकर नहीं लाया है। यदि तेरे नेता में दम है तो उसे छुडा ले।
यशवंत ने बताया कि बूथ अध्यक्ष ज्ञानदेव सागर ने दरोगा के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया। उन्होंने इसकी आडियो क्लिप अन्य नेताओं को सुनाई तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। रामनगर ब्ल़ॉक प्रमुख श्रीपाल लोधी, सिरौली नगर पंचायत के नामित सदस्य अतुल गुप्ता, ज्ञान चन्द्र प्रधान, सीपी लोधी सहित दर्जनों कार्यकर्ता थाने पहुंचे तथा कोतवाल नरेश कुमार त्यागी से इस बारे में बात की। कोतवाल ने बताया कि उक्त दरोगा का अभी-अभी जारी हुई नई सूची में स्थानान्तरण हो गया है। वह वभिया चौकी के इंचार्ज बन गए हैं। फिर भी जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। कोतवाल के इस आश्वासन से भाजपाई आश्वस्त नहीं हुए और मामला आगे ले जाने की बात कही। सीओ आंवला का कहना है कि उक्त दरोगा को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण कर रीलिव कर दिया गया है। वहीं विधायक धर्मपाल सिंह का कहना है कि उन्होंने इस प्रकरण को लेकर एसएसपी से बात की है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…