बरेली,सिविल डिफेन्स,सिविल डिफेन्स वैक्सीनेशन कैम्प,सिविल डिफेन्स कोर में स्वयंसेवक के तौर पर भर्ती,बरेली न्यूज़,बरेली न्यूज,बरेली लाइव,बरेली में गरीबों की मदद कर रहे हैं लोग,बरेलीलाइव,वैक्सीनेशन कैम्प civil defence
बरेली,सिविल डिफेन्स,सिविल डिफेन्स वैक्सीनेशन कैम्प,सिविल डिफेन्स कोर में स्वयंसेवक के तौर पर भर्ती,बरेली न्यूज़,बरेली न्यूज,बरेली लाइव,बरेली में गरीबों की मदद कर रहे हैं लोग,बरेलीलाइव,वैक्सीनेशन कैम्प civil defence

BareillyLive. बरेली। सिविल डिफेन्स बरेली के नवागत उपनियन्त्रक राकेश मिश्रा ने सावन के प्रथम सोमवार को लेकर तैयारियों की जानकारी के लिए सीनियर वार्डन्स के साथ एक बैठक की। बैठक सिविल डिफेन्स के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर आहूत की गयी थी। बैठक में सावन के सोमवार व काँवड़ियों की सुविधा और सुरक्षा तथा आगामी त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतने को चर्चा की गयी।

बैठक में उपनियंत्रक श्री मिश्रा ने श्रीमद्भगवतगीता के बारहवें अध्याय का श्लोक ‘सर्व भूत हिते रतः’ कहते हुए सभी वार्डन्स से सभी सभी प्राणियों के हित में जुट जाने का आग्रह किया। बैठक के उपरांत उपनियन्त्रक राकेश मिश्रा ने सिटी शमशान भूमि परिसर में बेल के पौधे लगाये।

सिविल लाईस प्रभाग स्टाफ ऑफिसर डॉ० मोहम्मद उसमान नियाज ने बताया किबैठक में नवागन्तुक सहायक उपनियन्त्रक प्रमोद डागर, चीफ वार्डन राजीव शर्मा, प्रभारी डिप्टी चीफ वार्डन मिस्वाहुल इस्लाम, प्रभागीय वार्डन अलखनाथ प्रभाग हरी ओम मिश्र, प्रभागीय वार्डन सिविल लाइन्स दिनेश यादव, उपप्रभागीय वार्डन रंजीत वशिष्ठ, मानस पंत, अन्जय कुमार अग्रवाल, स्टाफ ऑफिसर टू डि.वा. दिनेश कटियार, अनवर हुसैन, मो. फरहान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!