बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बुधवार को दो जगहों पर मरे हुए पक्षी मिलने से हड़कंप मच गया। लोग बर्ड फ्लू के दस्तक की आशंका के चलते दहशत में हैं। पशु चिकित्सा विभाग परिंदों के शव जांच के लिए भोपाल भेजेगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

पहला मामला फरीदपुर के परा मोहल्ला का है जहां एक कबूतर मरा मिला। मझगवां ब्लाक के चंदनपुर गांव में कौए का शव मिलने के बाद से लोग दहशत में हैं। संभागीय वन अधिकारी भरत लाल ने इसकी सूचना सीवीओ को दी। इसके बाद पशु चिकित्सा विभाग की टीम दोनों स्थानों पर पहुंची और पक्षियों के शवों को कब्जे में लिया। जांच के लिए इनको भोपाल भेजा जाएगा।

आपको याद होगा कि कानपुर में मृत मिले कौवों के शवों की जांच में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। लखनऊ और कानपुर के चिड़ियाघरों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है।

error: Content is protected !!