भमोरा (बरेली)। तीन दिन से गायब किशोर का क्षत-विक्षत शव शनिवार को गांव से एक किलोमीटर दूर नहर किनारे पड़ा मिला। पुलिस क्षेत्राधिकारी आंवला, भमोरा थाना पुलिस और फॉरेन्सिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां पुलिस के डॉग स्क्वॉयड ने पहुंचकर जांच की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के जेब से मरामद छह कारतूस, 315 बोर का एक तंमचा, एक कारतूस चला हुआ भी वहीं बरामद हुआ है।
ग्राम सरदार नगर निवासी कामेश उर्फ देवेन्द्र के 15 वर्ष का पुत्र अनिकेत उर्फ अंकित का शव शनिवार सुबह 7 बजे गांव के पास से गुजर रही नहर के पास देखा गया। शव का सिर शरीफ पुत्र पार मोहम्मद और पैर चन्द्रभान पुत्र डोरीलाल के खेत में पडे़ होने की सूचना पिता को मिली। उसने तत्काल भमोरा पुलिस को सूचना दी। भमोरा पुलिस ने तुरन्त ही उच्चाधिकारियों को जानकारी दी।
इस पर सीओ आंवला रामप्रकाश, फॉरेन्सिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे। वहां शव के पास 315 बोर का तमंचा जिसमें खाली खोखा मरामद हुआ। वहीं गोली दो मीटर दूरी पर मिली। मृतक की जेब से छह कारतूस मरामद हुए। यह हत्या है या खुदकुशी, पुलिस अभी कुछ अंदाजा नहीं लगा पा रही है। शव को देखकर लगता है कि गोली कनपटी से सटाकर मारी गयी है। जो कान और आंख के बीच बड़ा सा सुराख करके पार हो गयी है।
मृतक के पिता कामेश ने बताया बुधवार को मैं अपनी पत्नी अनुपमा को ईलाज के लिए ले गया था। इसी बीच अनिकेत घर में तेज आवाज से डीजे बजाते हुए घर की अलमारी तोड़कर साढ़े तीन तोला सोने की चैन, झाले, चार अंगूठी और 61 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। मां के फोन करने पर पहले अपने आपको बरेली फिर दिल्ली बताया। वहीं मामा के फोन करने पर उन्हें चंडीगढ़ बताया। कहा हमारी नौकरी लग गयी है।
वहीं ग्र्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार देर शाम अनिकेत गांव में देखा गया है। अनिकेत कक्षा 8 उत्तीर्ण कर कक्षा 9 में आया था। वह सुबह-शाम तांगा बुग्गी से रामगंगा से रेत लाकर टाल को बेचता था जिससे हजार रू0 रोज की आमदनी थी। ग्रामीणां ने बताया कि अनिकेत सीधा-साधा किशोर था। थाना पुलिस ने शव पीएम को भेजकर जांच की बता कही है।
ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि यदि सीधा-साधा था तो घर से जेवर और नकदी लेकर क्यों गया। उसकी जेब में कारतूस और तमंचा कहां से आया। फिर ये जेवर और नकदी मौके पर क्यों नहीं मिली? आखिर कौन ले गया आभूषण और रुपये? क्या किसी के कहने पर अनिकेत ने घर में चोरी की, तो किसके? क्या कोई उसे नौकरी लगवाने के बदले पैसे मांग रहा था? आठवें पास 15 साल के लड़के नौकरी कहां और कौन दिलवा रहा था? पुलिस को जांच में इन्हीं सवालों के जवाब खोजने होंगे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…