Bareillylive. भमोरा। क्षेत्र के गांव में 4 साल के एक बालक का शव रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में मिलने क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। यह बालक बीती रात एक शादी की दावत से गायब हो गया था। रात में ही बहुत खोजा गया लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आज सुबह शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं एसएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना क्षेत्र के गांव मकरन्द्रपुर ताराचन्द्र निवासी नरेन्द्र पुत्र नन्नूमल के भाई सुरेश की बेटी की बारात रविवार को आनी थी। देर शाम गांव वालों की दावत चल रही थी। वहीं नरेन्द्र का 4 बर्ष का बेटा कार्तिक अपनी बड़ी बहन दिव्यांशी के साथ गांव वालो को दावत खिला रहा था। रात 8 बच्चा वहां से गायब हो गया। पता लगने पर पिता नरेन्द्र, मां सीमा और ताऊ सुरेश, रामौतार, करन सभी बच्चे को ढूंढने में जुट गये। कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गयी।
पीछे गर्दन पर चार घाव
सूचना पर पहुंची पुलिस ने देर रात तक बच्चे को तलाश किया लेकिन सफलता नहीं मिली। वहीं गांव की मस्जिद से भी एनाउन्समेण्ट कराया गया, किन्तु सब व्यर्थ। आज अल सुबह फिर लोग बच्चे की तलाश में निकले। गांव से एक किलोमीटर दूर बदायूॅ मकरन्द्रपुर रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में बच्चे का शव पड़ा दिखा। बच्चे की गर्दन पर पीछे चार नुकिले घाव थे। साथ ही चेहरे पर भी हल्के घाव थे। बच्चे का नेकर पास मे मल से सना पड़ा था।
नरेन्द्र की चार सन्तानें दो बेटियां और दो बेटों में कार्तिक तीसरे नम्बर का था। सूचना पर पहुॅची पुलिस के साथ सीओ आंवला और एसएसपी ने घटनास्थल का निरिक्षण कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसओ भमोरा सौरभ सिंह ने बताया कि परिवार ने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है। प्रतित होता है कि बच्चे को कोई जंगली जानवर उठा ले गया हो।
मातम में बदलीं शादी की खुशियां
देर शाम तक घर में सुरेश की बेटी की बारात आने की खुशी थी। रात 10ः30 बजे बरात पहुॅची तब तक बच्चे के गायब होने से शादी की खुशियॉ गायब हो गयीं। सुबह फेरे के समय बहन को चचेरे भाई की मौत की खबर मिलते ही बहन दहाड़ें मार रोने लगी किसी तरह शादी की रस्म पूरी की गई।