Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की ओर से 35वीं वार्षिक अंतर विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में बरेली कालेज के राज प्रताप सिंह और एसआरएमएस सीईटी के राहुल भट्ट को पहला स्थान हासिल हुआ। वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष- विपक्ष में ज्यादा अंक पाने के चलते वरिष्ठ वर्ग की चल वैजयंती एसआरएमएस सीईटी को प्रदान की गई।
एसआरएमएस रिद्धिमा में शनिवार (21 सितंबर) को श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट की ओर से 35वीं वार्षिक अंतर विद्यालय वाद- विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। भारत में लोकतंत्र का वर्तमान परिदृश्य लोकतंत्र को दर्शाता है विषय पर पक्ष और विपक्ष में संभाषण के लिए बरेली और आसपास के महाविद्यालयों के 40 वक्ताओं ने हिस्सा लिया। इसमें बरेली कालेज के राज प्रताप सिंह तोमर को विषय के पक्ष में और एसआरएमएस सीईटी के राहुल भट्ट को विषय के विपक्ष में अपने ओजस्वी भाषण के लिए प्रथम स्थान हासिल हुआ। विषय के पक्ष में एसआरएमएस कालेज आफ मैनेजमेंट के प्रियांश शर्मा ने दूसरा, चैतन्य गंगवार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि एसआरएमएस मेडिकल कालेज की प्रियंवदा सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। विषय के विपक्ष में एसआरएमएस कालेज आफ लॉ की आयुषी मौर्या को दूसरा, साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय की कुमारी वैष्णवी को तीसरा स्थान मिला। राजश्री लॉ कालेज की रानी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
वाद- विवाद प्रतियोगिता में चैतन्य गंगवार और राहुल भट्ट की ओर से सर्वश्रेष्ठ योगदान की वजह से एसआरएमएस सीईटी को चल वैजयंती दी गई। विजेताओं को पुरस्कार एसआरएमएस ट्रस्ट की ट्रस्टी आशा मूर्ति जी ने प्रदान किए। प्रथम रहने वाले विजेताओं के साथ चल वैजयंती दो अक्टूबर को एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि दिवस कार्यक्रम में प्रदान की जाएगी। आज के वाद- विवाद प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में विजेताओं के चयन की जिम्मेदारी डा.वंदना शर्मा, डा.बिदू गर्ग और डा.कमलेंद्र कुमार ने निभाई। इस मौके पर इस मौके पर श्रीराम मूर्ति स्मारक ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, डा.प्रभाकर गुप्ता, रुचि शर्मा मौजूद रहीं।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…