BareillyLive : कुतुबखाना फ्लाईओवर की खोदाई के दौरान पंजाबी मार्केट के पास गहरा कुआं निकला है। इसकी जानकारी मिलते ही कुएं को देखने वालों का मजमा लग गया। वहीं इस दौरान पहुंचे सेतु निगम के अधिकारियों ने कुएं को लोहे की चादर एवं पेड़ों से ढक दिया। साथ ही आला अधिकारियों को कुआं निकलने की सूचना दे दी है। बरेली में कुतुबखाना फ्लाईओवर के निर्माण के लिए खोदाई का काम पिछले कई दिनों से तेजी के साथ चल रहा है। वहीं आज जब मजदूर पंजाबी मार्केट के पास खोदाई का काम कर रहे थे तो इस दौरान उन्हें एक कुआं नजर आया, जो काफी गहरा था। इसका पता चलते ही आसपास के दुकानदार और राहगीर वहां इकट्टा हो गए और देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच पहुंचे सेतु निगम के अधिकारियों ने कुएं को लोहे की चादर से ढक दिया और पेड़ की टहनी उस पर डाल दी। साथ ही कोई अनहोनी ना हो, इसके लिए लोगों को कुएं से दूर रहने हिदायत दी। इसके अलावा खोदाई में कुआं निकलने की जानकारी संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में भी दे दी गई है, जो इस कुएं की जांच पड़ताल करेंगे। जिसके बाद ही वहां पर खोदाई के काम को आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों का मानें तो कुआं करीब 300 से 400 साल पुराना है, जो 1990 के दशक तक अस्तित्व में था। लोगों के मुताबिक, उस वक्त यहां इमली के पेड़ हुआ करते थे, जिसके नीचे ये कुआं था, जिसके पानी का लोग इस्तेमाल करते थे। फिलहाल इस एरिया को छोडकर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के पास पुल के लिए ख़ुदाई जारी है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…