suman upadyay
पत्रकारों से बातचीत करतीं सुमन उपाध्याय व अन्य।

बरेली, 7 अप्रैल।नवरात्रि पर्व के अवसर पर महाआरती सेवा समिति के तत्वावधान में श्री बाला जी मेहंदीपुर धाम से दिव्य ज्योति लाई गई। जिससे शहर के नौ मुख्य मन्दिरों में ढोल नगाडो के साथ दिव्य ज्योति से ज्योति प्रज्जवलित कर  आरती का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम रात्रि 8 बजे शुरू होगा।

नवरात्रि पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों  की जानकारी देते हुए सुमन उपाध्याय ने बताया कि समाज में धर्म के प्रति आस्था बढ़ाने के मकसद से सद्भावना पुलाव हेतु एक मुट्ठी चावल घर घर से प्राप्त किया जायेगा इसको एक जगह एकत्र कर 18 अप्रैल को अन्नपूर्ण विशाल भण्डारा गवाडेड मन्दिर, चमन मठिया, सिटी सब्जी मण्डी पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को मन्दिर प्रांगण में मां ज्वालादेवी का पूर्णरात्रि जागरण का भी आयोजन किया जायेगा। वार्ता के दौरान समिति का प्रमुख उद्देश्य वताते हुये कहाकि हिन्दु समाज में हम सब अपने धार्मिक कार्यक्रम अपने अपने तरीके से घरों में कर लेते है। हमारा उद्देश्य है कि यह सब कार्यक्रम अपने क्षेत्रों में मन्दिरों में एकजुट होकर सभी लोगों के साथ करे तो हमारी धर्म के प्रति आस्था बढेगी। आपसी मेलजोल से झगड़े खत्म होगें सद्भावना समाज में आयेगी। सद्भावना से ही देवी देवता खुश होते है।

ajmera institute of media studies, bareillyउन्होंने कहा कि इस वर्ष ग्रह नक्षत्र को देखते हुये माता की विशेष कृपा बच्चों को मिलेगी जिससे संसार का कल्याण होगा। समाज में शान्ति सद्भावना लाने के उद्देश्य से सन् 2010 में शहर में हुई अशान्ति को दूर करने के लिए इन महाआरतियों के माध्यम से हमने लोगों में सद्भावना बढ़ाने का प्रयास किया था जो सफल हुआ है। वार्ता के दौरान विवेक मिश्रा, सुमन उपाध्याय, गौरव राजपूत, संजू रस्तोगी आदि मौजूद रहें।

By vandna

error: Content is protected !!