शुभ दीपावली : ये है पूजन मुर्हूत-करें ये विशेष उपाय और पाएं माँ लक्ष्मी की कृपा

बरेली। आज दीपावली है। माता महालक्ष्मी के पूजन का विशेष दिन। दिवाली पर महालक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए हर घर में लक्ष्मी पूजन होता है। कुछ ऐसी वस्तुएं हैं, जो महालक्ष्मी को बेहद प्रिय हैं। जिस घर में यह चीजें होती हैं, वहां देवी लक्ष्मी साक्षात स्वरूप में वास करती हैं।

पूजन मुहूर्त

दीपावली पूजन का मुहूर्त सात नवंबर को स्थिर लग्न वृषभ शाम 6.03 से रात 8 बजे तक उत्तम रहेगा। इसके पहले भी पूजा की जा सकती है। स्थिर लग्न कुंभ 1.27 दिन से 2.58 बजे तक शुभकारी रहेगा।

स्वाती नक्षत्र का अद्भुत संयोग : कार्तिक अमावस्या यानी दीपावली पर प्रदोष काल में इस बार स्वाति नक्षत्र का दुर्लभ संयोग है। स्वाति नक्षत्र सात नवंबर को रात्रि 8.16 बजे तक है।

पूजन सामग्री : लाल वस्त्र आसन पर लक्ष्मी-गणोश, कुबेर-इंद्र की प्रतिमा या यंत्र स्थापित कर पंचोपचार या षोडशोपचार पूजन करें। भगवती लक्ष्मी की प्रसन्नता व कृपा प्राप्त करने के लिए बेल की लकड़ी, बेल की पत्ती व बेल के फल से हवन करना चाहिए। आज के दिन कमल गट्टा का हवन विशेष फलदायी होता है।

मंत्रः ‘ओम् श्रीं श्रीयै नमः’, ‘ओम् श्रीं ह््रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद’, ‘श्रीं ह््रीं श्रीं’, ‘ओम महालक्ष्मै नमः’ इन मंत्रों से पूजन करने से महालक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। दीपावली पर श्रीसूक्तम का 16 बार पाठ और बेल की लकड़ी पर देशी घी से हवन लक्ष्मी कामना पूर्ण करने वाला है।

ये सामान लाये घर, बरसेगी कृपा

माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए दीपावली पर यह सामान घर ले आएं, जिसमें बहुत अधिक खर्च भी नहीं होता। :
खील, फूलियाँ या मिठाई लाएं : दीपावली के पर्व में पेठा, बर्फी, लड्डू, या कोई भी मिठाई घर में लाने, बाँटने से बरकत आती है।
धनतेरस और दिवाली के दिन नमक खरीद कर घर लाएं और उसे रसोई में उपयोग करें। इससे पूरे साल लक्ष्मी कृपा बनी रहती है। दिवाली के रोज नमक के पानी का पोंछा लगाने से गरीबी दूर होती है। इसके अतिरिक्त, घर के उत्तर पूर्व कोने में थोड़ा सा नमक कटोरी में डालकर रखें। इससे नकारात्मकता समाप्त होकर, धनागमन के साधन बनते हैं.

11 कौड़ी और 5 गोमती चक्र खरीद कर घर लाएं। अटूट धन प्राप्ति हेतु दीपावली की रात्रि महालक्ष्मी का पूजन कर केसर/हल्दी से रंगी कौड़ियां और गोमती चक्र समर्पित करें। सफेद कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें।

घी में कमल गट्टे मिलाकर लक्ष्मी का भोग करने से व्यक्ति राजा जैसा जीवन जीता है। इसके अतिरिक्त 108 कमल गट्टों की या वैजंती माला लक्ष्मी जी पर चढ़ाने से व्यक्ति को स्थिर लक्ष्मी प्राप्त होती है। धन और बरकत के लिए कमल गट्टा की माला घर में रखें।

शुभ मुहूर्त देखकर बाजार से गांठ वाली पीली हल्दी अथवा काली हल्दी को घर लाएं। इस हल्दी को कोरे कपड़े पर रखकर स्थापित करें तथा पूजन करें।

लोक मान्यता के अनुसार, धनयि, हल्दी, कमल गट्टा, कौड़ी और गाँठ वाला नमक को एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। इस पोटली का देवी लक्ष्मी के चरणों से स्पर्श करवाकर तिजोरी अथवा धन रखने के स्थान पर रखें। घर अथवा कारोबार में कभी भी धन संबंधित परेशानियां नहीं आएंगी।

Note : ये सभी उपाय प्रचलित लोक मान्यताओं के आधार पर हैं। लेखक एवं बरेली लाइव इनके वैज्ञानिक एवं अध्यात्मिक प्रमाण की पुष्टि नहीं करता।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago