BareillyLive: रोटरी क्लब सेवा सर्वोपरि को ध्यान में रखते हुए सेवा कार्य में सदैव कार्यरत् रहता है साथ ही समाज की विभिन्न स्वरूपों में सेवा करने वालों का आदर एवं सम्मान भी करता है, इसलिए आज रोटरी क्लब ऑफ बरेली सेंट्रल नेशनल बिल्डर अवॉर्ड सेरेमनी के माध्यम से उन कुछ चयनित शिक्षकों को सम्मानित करते हुए ख़ुद को गौरवांवित महसूस कर रहा है जिन्होंने अपनी शिक्षा के अलख से न जाने कितने लोगों के मार्ग प्रशस्त किए हैं। ये बात आज रोटेरियन किशोर कटरू ने अपने वक्तव्य में कही, आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘डिग्रियां तो महज रसीद की तरह होती हैं असली तालीम तो व्यक्ति के किरदार में नजर आती है’ एक शिक्षक के विचार मस्तिष्क से निकल कर जुबां द्वारा समाज को बदल देते हैं, शिक्षक हर व्यक्ति के विकास का कारक होता है क्यूंकि जो किरदार वो भविष्य में निभाते हैं चरित्रवान बनते हैं तो उसके पीछे एक शिक्षक की शिक्षायें व मार्गदर्शन ही शामिल होता है। संस्कारों का यदि कहीं सृजन हो रहा है तो उसका कारक आप शिक्षक ही हैं।
विशिष्ट अतिथि सविता मेहरोत्रा ने कहा कि आज विश्व हृदय दिवस पर दिल की ये बात दिल तक पहुंचे कि सही मायनों में शिक्षक की एक विस्तृत परिभाषा है शिक्षक कबीर के बोल जैसा है वो अपने ज्ञान से बंजर दिमाग में भी कामयाबी की फसल उगा सकता है आप इन विद्यार्थी रूपी कच्ची ईंटों से ताजमहल बनाते हो।
मुख्य अतिथि एस पी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि मेरे पिता जी भी एक सरकारी शिक्षक रहें हैं इसलिए मैं एक शिक्षक की मेहनत को जानता हूँ मेरा ये व्यक्तित्व भी मेरे पिता व मेरे शिक्षकों द्वारा ही बनाया गया है।
अध्यक्ष आलोक प्रकाश ने कहा कि 15 अगस्त को हमारे देश को स्वराज मिला और 1950 में गणतंत्र, उस वक़्त हम मात्र 12 प्रतिशत ही शिक्षित थे क्यूंकि 1835 में नई शिक्षा पद्धति ने स्वयं का बोध भुला दिया था, पर गणतंत्र के बाद आप जैसे शिक्षकों की वजह से ही हम बहुत आगे आ गए हैं आज हिन्दुस्तान को आगे बढ़ाने में, शिक्षित बनाने में आपका बहुत बड़ा हाथ है, हम 2030 तक 100 प्रतिशत शिक्षित होने का ध्येय ले कर चल रहे हैं। आपकी मेहनत और प्रधानमंत्री जी का विज़न इसे अवश्य पूर्ण करेगा।
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिक्षक सुश्री राजश्री प्राईमरी स्कूल, डॉ रेखा शर्मा के.वी स्कूल, सुश्री सोनाक्षी पाल कमपोजिट स्कूल, सुश्री खेमलता कमपोजिट स्कूल, डॉ इन्द्रदेव त्रिवेदी पूर्व प्रिन्सिपल डाइट, सुश्री इन्द्रप्रीत कौर रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय, डॉ नीलम गुप्ता बरेली कॉलेज, प्रसन्नजीत बनर्जी बी बी एल पब्लिक स्कूल, शरद श्रीवास्तव डी पी एस स्कूल प्रमुख रहे। डॉ गुरदीप सिंह का विशेष सहयोग रहा, संचालन रोली खुराना और समृद्धि प्रकाश ने किया। अन्य मौजूद अतिथियों में संजीव सक्सेना, संजय त्रिखा, सर्वेश रस्तोगी, नीरज रस्तोगी, राजेश अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अधीर सक्सेना, डॉ विवेक मिश्रा, पवन सक्सेना, सुबोध अग्रवाल, कमलेश मौर्य, युवराज खुराना आदि मौजूद रहे। अंत में रोटरी क्लब सेंट्रल के सचिव राजीव खुराना ने सबका आभार व्यक्त किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…