आईवीआरआई पुल, ‘परशुराम सेतु’ , आईवीआरआई पुल का नाम ‘परशुराम सेतु’ ,

BareillyLive. बरेली। राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने बरेली में आईवीआरआई (IVRI) इज्जतनगर पर बन रहे पुल का नामकरण भगवान परशुराम के नाम पर करने की मांग की है। सभा का कहना है कि बरेली में परशुरामजी के नाम पर कोई सार्वजनिक स्थल नहीं है, ऐसे में आईवीआरआई पुल का नाम ‘परशुराम सेतु’ रखा जाना चाहिए।

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष सुमित मिश्रा एवम् जिला महामंत्री हिमांशु पांडेय के नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा से उनके आवास पर मिला। यहां उन्हें ब्राह्मण कुलभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही मांग की गई की गयी कि नये बने आईवीआरआई ओवरब्रिज का नाम परशुराम सेतु रखा जाए।

जिला अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा सभी ब्राह्मण संगठन एक मंच पर आकर इस मांग को लेकर जनप्रतिनिधि से मिले। महानगर अध्यक्ष नागेश दुबे ने बताया कि संगठन इस मांग को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष वैभव मिश्रा जिला मंत्री आशीष शर्मा, कौशल शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!