Bareillylive : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा बरेली द्वारा लोक निर्माण विभाग परिसर स्थित शक्ति सदन में परिषद का 59 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील कुमार जैन एवं संचालन इंजीनियर देवदत्त पचौरी ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, बरेली के संरक्षक एवं सदस्य किशोर न्याय बोर्ड डॉ डी एन शर्मा रहे, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राधा रमण मिश्र, प्रांतीय अध्यक्ष (कृषि अधीनस्थ सेवा संघ), तापस कुमार मिश्रा, प्रांतीय अध्यक्ष (बेसिक शिक्षा कर्मचारी संघ), नरेंद्र पाल सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ) रहे।
मुख्य अतिथि डॉ डी एन शर्मा ने राज्य कर्मचारी परिषद के इतिहास एवं कार्यों के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा की कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद हमेशा प्रतिबद्ध है कार्यक्रम को संघर्ष समिति के चेयरमैन डॉक्टर अंचल अहेरी, जिला मंत्री इंजीनियर देवदत्त पचौरी, मंडल मंत्री मुरारी लाल गंगवार एवं ऑडिटर राजीव शर्मा आदि ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली एवं विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को शीघ्र भरे जाने की मांग की गई। स्थापना दिवस पर विभिन्न संगठनों के कर्मठ एवं जुझारू सदस्य जिनमे राजस्व संग्रह अमीन संघ से सूर्य प्रकाश पटेल, विकास भवन कर्मचारी कल्याण परिषद से विवेक दुबे, फॉरेस्ट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन से संजय शर्मा, एनसीसी कर्मचारी संघ से जगपाल भाटी, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट संघ से संजीव कुमार शर्मा, आयुर्वैदिक कॉलेज कर्मचारी संघ से दीनदयाल रस्तोगी, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ से इंजीनियर आशीष यादव, कोषागार कर्मचारी संघ से नवीन सागर, उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ से सर्वेश मौर्य, वाणिज्य कर मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन से प्रभात सक्सेना, सिंचाई संघ से विमल कुमार वशिष्ठ, वाणिज्य कर संग्रह सेवा संघ से इंद्रेश कुमार गौतम, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लेखा संघ से आशीष राजोरिया, उत्तर प्रदेश एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन से राहुल सक्सेना को कर्मचारी हितों के लिए किए गए उनके सराहनीय योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंजीनियर रणवीर सिंह, प्रेमपाल, प्रवेश पांडे, कपिल सागर, संतोष पांडे, पंकज अग्रवाल, इंजीनियर संजय यादव, तेजपाल सिंह, ललित पटेल, सुमित चौहान, प्रवेश कुमार, विनोद भूषण उपाध्याय एवं मनोज कुमार आदि शामिल रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…