Bareillylive :फोटो जर्नलिस्ट सोसाइटी बरेली के पदाधिकारीयो ने बुधवार को एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित उप जिलाधिकारी उदित पवार को दिया जिसमें मांग की गयी है कि 8 फरवरी 2024 को उत्तराखंड के हल्द्वानी कांड में दंगाइयों द्वारा तमाम पत्रकारो के मोबाइल और फोटोजर्नलिस्ट के कैमरे तोड़कर आग के हवाले कर दिए गए जिसमें हमारे कई साथी घायल हो गए और उनके कैमरे जला दिए गए, इस भयानक कांड में हमारे सोसाइटी ऑफ बरेली के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ छायाकार मोहम्मद खालिद खान जोकि दैनिक हिंदुस्तान अखबार में छायाकार के रूप में वहां कार्यरत हैं। उनके साथ भी दंगाइयों ने मारपीट की और उनकी गाड़ी जला दी तथा कैमरे को भी आग के हवाले कर दिया। अतः हमारी संस्था प्रधानमंत्री जी से मांग करती है कि जिन फोटो जर्नलिस्ट व पत्रकार साथियों के साथ य़ह घटना घटित हुई है उसकी क्षतिपूर्ति हेतु प्रत्येक व्यक्ति को 10-10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए जिससे हमारे साथियों के नुकसान की भरपाई हो सके। ज्ञापन देने आए संस्था के अध्यक्ष अजय मिश्रा ने बताया कि एक फोटो जर्नलिस्ट घटना के दौरान आगे बढ़कर कार्य करता है ताकि आपको घटना की जानकारी प्राप्त हो सके अतः ये आवश्यक है कि उनकी सुरक्षा की जाए और भविष्य में ऐसी घटना के चलते उनका जान माल का नुकसान ना हो।
वहीं संस्था के महामंत्री भानु प्रताप ने मांग की है कि घटना के प्रत्येक पीड़ित को 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। ज्ञापन देने आए संस्था के संस्थापक सदस्य वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट उमेश शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के सुरक्षा कानून को तुरंत लागू किया जाए। वहीं वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट विवेक मिश्रा ने सभी फोटो जर्नलिस्ट की सुरक्षा की मांग की है। इस मौके पर पुत्तन सक्सेना, ताहिर बैग, अरुण मौर्य, अशोक गुप्ता, सुरेश रोचानी, अरविंदर सिंह मिकी, राजेश कुमार पटेल, सुनील सिंह, अवधेश शर्मा, देश दीपक गंगवार, शुभम सिंह, कौशिक टंडन, मुन्ना सिंह, सत्यम, आदि पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।