मुजफ्फरनगर। अब इंडियन आइडियल फेम सिंगर फरमानी नाज कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। यूपी के मुजफ्फरनगर में सिंगर फरमानी नाज के खिलाफ शिव भजन को लेकर यह विवाद शुरू हुआ है। उनके शिव भजन ‘हर हर शंभु’ को लेकर देवबंद के उलेमा नाराज हैं। उन्होंने कहा कि फरमानी को इससे तौबा करना चाहिए। फरमानी ने सावन के मौके पर ही शिव भवन ‘हर-हर शंभू- शिवा महादेवा’ को यू ट्यूब पर लॉन्च किया था। इसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।
भजन रिलीज होने के बाद देवबंदी उलेमा ने फरमानी नाज को नसीहत देते हुए कहा कि इस्लाम में किसी भी तरह का गाना नहीं गाना चाहिए। ये इस्लाम के खिलाफ है। लिहाजा फरमानी इससे तौबा कर लें।
उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने एक बयान में कहा, इस्लाम में किसी भी तरह का नाच-गाना जायज नहीं है। जो भी नाच-गाना करते हैं या गाना गाते हैं, वो जायज नहीं है, ये हराम है। हराम के काम से मुसलमानों को परहेज करना चाहिए। इस औरत ने जो गाना गाया है वो जायज नहीं है। ये हराम है उसे अल्ला से तौबा करनी चाहिए।
वहीं इस मामले पर फरमानी का कहना है कि वह एक आर्टिस्ट हैं और ऐसे में उन्हें हर तरह के गीत गाने पड़ते हैं। कलाकार का कई भी धर्म नहीं होता है। वह कव्वाली को भी इसी भक्ति गीत का तरह ही डूबकर गाती है। नाज का साफतौर पर कहना है कि वह उलेमा या किसी अन्य के विरोध की परवाह नहीं करती हैं।
बता दें कि मुजफ्फरनगर के रतनपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव की निवासी फरमानी नाज की शादी 25 मार्च 2017 को मेरठ के छोटा हसनपुर गांव के निवासी इमरान से हुई थी। शादी के एक साल बाद ही उन्हें बेटे हुआ। बेटे के गले में बीमारी का पता लगते ही ससुरालवालों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। वह लगातार मायके से पैसे लेकर आने का दबाव बनाने लगे। इसके बाद फरमानी वापस मायके मोहम्मदपुर माफी आकर ही रहने लगीं। हालांकि इसके कुछ दिन बाद ही उनके पति ने दूसरी शादी कर ली।
फरमानी की मां फातिमा बताती हैं कि उनकी बेटी को गाने का शौक था। गांव के ही राहुल उर्फ भूरा के पास बाहर से लोग वीडियो बनाने के लिए आते थे। एक दिन उसने फरमानी को गाते सुना तो उसका गाना भी रिकॉर्ड कर यू ट्यूब पर डाल दिया। यह गाना जमकर वायरल हो गया। फरमानी पहले इंडियन आइडल में भी गई थी और उसे अगले राउंड का गोल्डन टिकट भी मिल गया था।
हालांकि बेटे की तबियत बिगड़ने के चलते उसे वापस आना पड़ा। इसके बाद ही यूट्यूब से उसकी कला को नया आयाम मिला। फरमानी का हर-हर शंभू गाना वायरल होने के बाद उलेमा के विरोध को लेकर वह कहती हैं कि आखिर बच्चे को पालने के लिए कुछ तो करना पड़ेगा।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…