उमेश गौतम को जिताने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में गरजे केशव मौर्य

बरेली। भारतीय जनता पार्टी ने अपने मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम को जिताने के लिए पूरी ताकत लगाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने यहां एमबी इण्टर कालेज मैदान पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरा।

यहां कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री मौर्य ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशी को चुनाव जुटाने को कहा। साथ वह विपक्षियों पर हमलावर रहे। उनके निशाने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रहे।

अभी तो कृष्ण याद आये हैं, राम भी याद आयेंगे

बोले-इटावा के सैफई में अखिलेश यादव भगवान कृष्ण की मूर्ति बनवा रहे हैं। अच्छा हुआ अभी उन्हें भगवान कृष्ण की याद आयी है, कुछ दिन बाद श्रीराम की भी याद आ ही जाएगी। केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान सपा, बसपा और कांग्रेस को टार्गेट करते हुए कहा ये सभी पार्टियां भाजपा को मिल रहे जनसमर्थन से बौखलायी हुई हैं। अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मंदिरों में दर्शन करने लगे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से भ्रष्टाचार के खिलाफ रही है। पार्टी प्रत्याशी उमेश गौतम को जिताने की अपील करते हुए बोले कि निकाय चुनाव में भाजपा की जीत तय है। उन्होंने जनता से पूछकर वायदा किया कि इस जनसभा के बाद बरेली में शपथ ग्रहण में आऊंगा।

बाबर को हराकर राम को जिताना है : पप्पू भरतौल

इससे पूर्व विधायक राजेश मिश्रा ने बाबर और राम का जिक्र कर निवर्तमान महापौर और भाजपा प्रत्याशी से तुलना की। तो भाजपा प्रदेश महासचिव पंकज सिंह ने भी लोगों से उमेश गौतम को जिताने की अपील की।

पहली बोर्ड मीटिंग में कम कर दूंगा हाउस टैक्स

सभा को सम्बोधित करते हुए उमेश गौतम ने पहली ही बोर्ड मीटिंग में हाउस टैक्स को कम करने की प्राथमिकता दोहरायी। इसके अलावा बरेली को स्मार्ट सिटी की दौड़ में वापस लाने और टॉप 20 शहरों में छह महीने में शामिल कराने का वायदा किया।

इसके अलावा विधायक केसर सिंह गंगवार, डा. अरुण कुमार ने भी जनसभा को सम्बोधित किया। इस मौके पर कौशलेंद्र सिंह, मंत्री धर्मपाल सिंह, बहोरन लाल मौर्य समेत ज्यादातर विधायक और पार्टी के अनेक नेता मौजूद रहे। संचालन यतिन भाटिया ने किया।

…फिर भी खाली रह गयी कुर्सियां

जनसभा और कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ता तो थे-सो थे। मनोहर भूषण कॉलेज ग्राउण्ड में बने पंडाल में पड़ी कुर्सियां भरने में भाजपा नेताओं को पसीने छूट गये। बड़ी संख्या में इंवर्टिस विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं बुलाये गये थे। इसके अलावा लगभग दो दर्जन सभासद भी अपने समर्थकों के साथ आये थे।
सूत्र बताते हैं कि कई विधायक भी अपने साथ एक-एक बस कार्यकर्ता लाये थे। इस सब कवायद के बावजूद अनेक कुर्सियां खाली रह गयीं।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago