Bareilly News

बांसमंडी के नाम से श्यामगंज में खोल दी देसी शराब की दुकान

बरेली। कोरोना महामारी से जूझ रहे श्यामगंज के कारोबारियों के सामने नयी समस्या पैदा हो गई है। परेशानी यह है कि बांसमंडी इलाके के लिए स्वीकृत देसी शराब की दुकान यहां लाकर खोल दी गई है। इससे श्यामगंज के कारोबारी भड़क गए हैं। उन्होंने दो टूक कह दिया है कि वे किसी भी कीमत पर यहां शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे। शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर जाकर लोगों से बातचीत की। व्यापारी शनिवार को अधिकारियों से मिलकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

समस्या की जड़ बनी यह सरकारी देसी मदिरा की दुकान बांसमंडी क्षेत्र के लिए मंजूर हुई थी लेकिन लाइसेंसी ने यह दुकान बांसमंडी के बजाय शुक्रवार को श्यामगंज में एक पेंट स्टोर के बराबर में खोल दी, जबकि श्यामगंज क्षेत्र में पहले से ही एक दुकान है। अब यह थोपी गई दुकान समस्या बन रही है।

दरअसल श्यामगंज थोक व्यापार की बड़ी मंडी है। यहां किराना से लेकर हार्डवेयर आदि का बड़े पैमाने पर कारोबार होता है। यहां जिले के बाहर से भी व्यापारी आते-जाते हैं और मोटी रकम का आदान-प्रदान होता है। व्यापारियों को आशंका है कि शराब की दुकान खुलने से असामाजिक तत्वों की सक्रियता बढ़ेगी तो जाहिर है झगड़ा- फसाद और लूटपाट की वारदात भी बढ़ेंगी। एक साल से कोराना ने ही व्यापार काफी कमजोर कर रखा है, ऐसे में वे स्थानीय स्तर पर किसी तरह का जोखिम उठाने की स्थिति में नहीं हैं। यही वजह है कि यहां दूसरे इलाके की मदिरा की दुकान खुलते ही वे भड़क गए। शुक्रवार को दोपहर तमाम व्यापारी इकट्ठा होकर दुकान मालिक कचौड़ी वालों के यहां पहुंच गए और शराब कारोबार के लिए दुकान किराए पर देने का विरोध किया। उनसे यह किराएदारी वापस लेने का अनुरोध भी किया। कचौड़ी वालों ने आश्वासन तो दिया लेकिन किरायेनामे को लेकर मुश्किल भी जता दी। व्यापारियों के आक्रोश की खबर आबकारी विभाग तक पहुंची तो अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भी माना कि दुकान निर्धारित स्थान पर नहीं है। उन्होंने व्यापारियों से इस अवैध दुकान हटवाने के लिए कार्रवीई की बात कही है।

अजय कुमार अग्रवाल, पुनीत खंडेलवाल, रमेश बाबू, अवधेश बाबू, संतोष अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, डीके आदि व्यपरियों ने शनिवार को दुकान मालिक से बात करने और बात न बनी तो प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने का निर्णय लिया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

4 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

17 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

18 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

18 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

19 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

20 hours ago