May 16, 2024

The Voice of Bareilly

बरेली: शिवालयों में भक्तों का तांता, गूंज रहे ‘हर-हर, बम-बम’ के जयकारे

बरेली, शिवालयों में भक्तों का तांता, हर-हर, बम-बम, श्रीत्रिवटीनाथ मंदिर ,

BareillyLive. सावन शुरु होते ही नाथ नगरी बरेली भोले के रंग में रंग गयी। मन्दिर-मन्दिर से लेकर गली-गली ‘हर-हर, बम-बम’ के जयकारे गूंज रहे हैं। शुक्रवार को भी दिनभर शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। भोले के भक्त शहर के नाथ मंदिरों में अपने आराध्य महादेव के जलाभिषेक को उमड़ने लगे। भक्तों ने श्रद्धा अनुसार भगवान का जलाभिषेक कर भक्तों ने महादेव पर बेलपत्र, फल, फूल, चंदन, दूध और दही अर्पित किया।

प्राचीन श्रीत्रिवटीनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए मंदिर में पदाधिकारियों की ओर से हर व्यवस्थाएं की गई थी।

पंडित रविन्द्र शर्मा ने बताया कि यहां सामान्य दिनों भी भक्तों की भीड़ होती है। सावन में दूर-दूर से भक्तों का हुजूम उमड़ने लगता है। सावन के सोमवार को तो यहां पैर रखने की जगह नहीं बचती। बाबा की सेवा से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। कष्ट मिटते हैं।