Bareillylive : प्रातः कालीन सत्र में पूज्य श्री रामदेव शास्त्री जी ने अपने उद्दगर व्यक्त करते हुए कहा कि मानव देह की प्राप्ति और गुरु कृपा से भगवान नाम का आश्रय ही जीव को भागवत प्राप्ति करवा कर, परमानंद की प्राप्ति करवा देता है। कलयुग में कथा श्रवण, नाम, जप व उचित कर्म जीव की सबसे महान उपलब्धि है। जगत में रहते हुए भी जगत की आसक्ति से मुक्त होकर हरि प्रेम की और अग्रसर होना व प्रति क्षण हृदय से श्री भगवान के नाम, रूप, गुण, लीला और धाम का मधुर चिंतन करना ही एक उच्च कोटि के परम साधक का परिचय है।
श्री हरि मंदिर 64 वां विराट भक्ति ज्ञान वार्षिक श्री राधाअष्टमी महोत्सव के अंतर्गत कल दोपहर समस्त मंदिरों के महिला संकीर्तन मंडलों को संकीर्तन के लिए श्री हरि मंदिर में आमंत्रित किया गया। सभी मंडलों की सभी महिला सदस्यों ने ठाकुर जी के श्री चरणों में बैठकर श्री राधा रानी का गुणगान किया और भाव विभोर होकर नृत्य किया। भाव पुर्ण भजन गाए।
1. तीनों लोकों से प्यारी राधा रानी हमारी ………. 2. है लाडली सुध लीजे हमारी ….. 3.मीठे रस से भरी राधा रानी हमारी ………… 4. श्री राधे किशोरी कृपा करो ……..आदि आदि भजनों पर भक्त मंत्र मुक्त होकर नृत्य करने लगे। कार्यक्रम में सभी श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी ग्रहण कराई गई। अंत में महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेणु छाबड़ा ने सभी को श्री राधा अष्टमी महोत्सव की शुभकामनाएं दी और समिति की ओर से आभार व्यक्त किया।
शाम की बेला में श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में चल रहे 64वे विराट भक्ति ज्ञान वार्षिक श्रीराधा अष्टमी महोत्सव के अंर्तगत वृंदावन धाम से पधारे श्री पारस लाडला एवं सुश्री माधवी शर्मा जी के श्रीमुख से भजन संध्या में भक्ति रस की फुहार ने भक्तजनों को सरोवर कर दिया। भक्ति रस की ऐसी धुन बजी की लोग मगन हो कर नृत्य करने लगे। सुश्री पूजा सखी जी के भाव पुर्ण भजन रहे, 1.जब से सावरे ने पकड़ा मेरा हाथ …….. 2. दीवाना हू सावरे तेरा ………… 3.लूट के ले गया जिगर सवराहा जादूगर……….. 4.थोड़ा सा दे दो सहारा राधे बरसाने वाली…. 5.जहा रहमत बरसती है उसे बरसाना कहते है…… 6. याद तुम्हारी आती है गजब नजारा होता है ………. 7. ओ कैसे जियो राधा रानी तेरे बिना ………… 8.मेरी विनय मान लीजिए ………. 9.राधा रानी प्रगट हुई आज बरसाने बजत बधाई…. आदि आदि भजनो पर भक्तजन मुग्ध हो कर नृत्य करने लगे।
श्री हरि मंदिर प्रांगण में श्री राधा अष्टमी महोत्सव 11सितंबर तक चलेगा। आज के कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के सचिव रवि छाबड़ा, सुशील कुमार, संजय आनंद, गोविंद तनेजा, अश्वनी ओबेरॉय, योगेश ग्रोवर, अनिल चढ़ा, रंजन कुमार, गिरीश आनंद, हरीश लुनियाल, संजय गोयल, दीपक साहनी, संजीव अरोड़ा एवं महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रेनू छाबड़ा, कंचन अरोड़ा, नेहा आनंद, सीमा तनेजा, नीलम लुनियाल, विमल सोंधी आदि उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…