BareillyLive.आंवला। अयोध्या में श्रीरामलला के मंदिर के लिए भूमिपूजन के ऐतिहासिक क्षणों नगर से लेकर देहात तक वातावरण राममय हो गया। अपने आराध्य श्रीराम के मंदिर के लिए भूमिपूजन की खुशी में लोगों ने घर-घर में दीये जलाये। जमकर अतिशबाजी की और पूजापाठ किया।
आंवला नगर के मोहल्ला घेरसिताब राय स्थित हृदयेश्वरनाथ मंदिर पर चेयरमैन संजीव सक्सेना, विधायक धर्मपाल सिंह, यशवंत सिंह, श्रीपाल लोधी सहित तमाम हस्तियों एवं रामभक्तों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सुंदरकाण्ड का पाठ किया। वहीं शिवमंदिर शास्त्री गली, सिद्धस्थली पुरैना, गंज त्रिपोलिया सहित विभिन्न मंदिरों पर लोगों ने श्रीराम की आरती की और रात्रि में दीपमाला की।
इसके अलावा विश्व हिन्दू परिषद के आवाह्न पर लोगों ने अपने प्रतिष्ठान पर भगवा झंडे लगाये तथा रात्रि में मंदिरों, दुकानों व घरों पर दीपक जलाये। श्रीराम लिखी आकृति पर ं मोहल्ला पक्का कटरा व गंज लठैता में लोगों ने 21 सौ दीपक जलाकर खुशी मनायी। वहीं सभी ने घरों में प्रधानमंत्री मोदी का लाइव भाषण भी सुना।
चाचा नेहरू चौराहे पर गंज शास्त्री गली स्थित भोला मंदिर पर प्रशासन को किसी ने कुछ गड़बड़ी की आशंका की सूचना दी। इस पर प्रशासन तुरंत एलर्ट हो गया तथा एसडीएम के.क.े सिंह, सीओ रामप्रकाश, कोतवाल सुनील कुमार मंदिर पहुंचे। यहां महंत अशोक शर्मा को सख्त हिदायत दी कि 4 लोगां से ज्यादा मंदिर में न जुटें। सभी अपने घरों में ही पूजा पाठ करें।
इस पर विधायक धर्मपाल सिंह, यशवंत सिंह बजरंग दल कार्यकर्ता व्यापारी नेता सुनील गुप्ता, ब्लाक प्रमुख श्रीपाल लोधी, वेदप्रकाश यादव सहित अनेक लोग मंदिर पहुंचे। वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बाद में चौराहे पर मिष्ठान वितरित कर अतिशबाजी छोड़ी एवं शंख, घंटा घड़ियाल बजाये।
यहां विधायक धर्मपाल िंसह ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। ऐसे दिन यदि मंदिर में पूजा-पाठ नहीं होगा तो कहां होगा? उन्होंने लोगों से कोरोना काल के चलते नियमों का पालन करने को भी कहा।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…