बरेली लाइव। श्री हरि मन्दिर मॉडल टाउन में चल रहे 62वाँ भक्ति ज्ञान वार्षिक श्री राधाष्टमी महोत्सव के दौरान हरियाणा से पधारी सुश्री मोना मेहता ने भक्ति रस की फुहार में भक्तों को सरावोर कर दिया। भक्ति रस की ऐसी धुन बजी कि लोग मग्न होकर नृत्य करने लगे।सुश्री मोना मेहता द्वारा भावपूर्ण भजन (1) कुछ तो बोल सांवरे… (2) करू किस जुवां से तेरा शुक्रिया… ( 3 ) मुझे हारना भी रास आ गया… (4) तेरे दरबार में सिर झुकाता रहूँ… (5)देख तेरा दरबार दीवाने हो गये… (6) मस्ती तेरे नाम की… (7) मैं तो तेरे श्याम की दीवानी हो गई… (8) श्याम चरणो में दे दो ठिकाना… (9) नचड़ा श्याम के साथ आदि भजनों पर भक्त जन झूम उठे, श्री हरि मन्दिर प्रांगण श्री राधा कृष्ण मय हो गया।प्रातः कालीन कार्यक्रम में आचार्य सुनील शास्त्री ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुये कहा कि भगवान के चरणों में समर्पित साधक का संरक्षण स्वयं भगवान करते हैं। कल्याण मार्ग परचलते हुये सबसे पहले अपना जीवन हरि चरणों में समर्पित करना पड़ता है क्योंकि बिना समर्पण भाव के भक्ति पथ पर कोई आगे नहीं बढ़ सकता संसार से केवल हमारा व्यवहार है परन्तु जीवन का सच्चा व सर्वोत्तम आश्रय केवल हरि चरणारविन्द्र का सुखद प्रेम ही है।अन्त में मन्दिर समिति के सचिव रवि छावड़ा ने बताया कि 31 अगस्त की सन्ध्या श्री पारस लाडला एवं माधवी शर्मा (वृन्दावन) के साथ रहेगी। श्री हरि मन्दिर वार्षिक महोत्सव 4 सितम्बर तक चलेगा।आज के कार्यक्रम में श्री हरि मन्दिर के अध्यक्ष सतीश खट्टर, सचिव रवि छावड़ा, उपाध्यक्ष सुशील कुमार, संजय आनन्द, योगेश ग्रोवर, डा० विनोद पागरानी, रन्जन कुमार,गोविन्द तनेजा, दीपक साहनी, विपिन पाहवा, संजय गोयल, राजेश अरोरा, अनुराग शर्मा, रोमी सेठी, महिला सेवा समिति की अध्यक्षा रेनू छावड़ा, कन्चन अरोरा, नीलम साहनी, नेहा आनन्द, नीलम लुनियान, मीरा, सीमा, श्रुति, ज्योति, नीलम, विमल, निशा, प्रवेश, अल्का, रजनी आदि उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…