Bareillylive : श्री बांके बिहारी मंदिर में चल रहे वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रम के विषय में मीडिया प्रभारी नितिन भाटिया ने बताया कि आज निष्काम संकीर्तन मंडल वालों के द्वारा भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन की शुरुवात गणेश वंदना के साथ हुई। उसके पश्चात भजन गाया गया “श्याम तुम राधा संग हमारी नय्या पर कर दो”! जिस पर उपस्थित सभी भक्त जन भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम में वीरेंद्र अग्रवाल ने विभिन्न भजनों में भक्तजनों को आनंदित कर दिया। देर शाम तक भजन संध्या चलती रही और श्रद्धालु झूमते रहे। अंत में प्रसाद वितरण कर समापन हुआ, कल गुरुवार को अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल द्वारा भजन संध्या आयोजित होगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष विनोद ग्रोवर, महासचिव दिनेश तनेजा, संरक्षक श्री जे पी भाटिया, राजीव भसीन और विमल मेहरोत्रा आदि का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!