0710201501-bareillylive-digital-india-week-in-rbmi
बरेली।
रक्षपाल बहादुर संस्थान के इलैक्ट्रौनिक्स इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में मंगलवार को डिजिटल इण्डिया वीक का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की अधिशासी अध्यक्षा वीना माथुर एवं प्रबंध निदेशक इंजीनियर नवीन माथुर जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
0710201502-bareillylive-digital-india-week-in-rbmiइस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकीय पाॅलीटैक्निक बरेली से आये आलोक सक्सेना ने छात्राें को डिजिटल इण्डिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
निदेशक डा॰ नीरज सक्सेना ने छात्रों को डिजिटल इण्डिया से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। निदेशक डा॰ विनीत अग्रवाल ने छात्रों को डिजिटल तकनीक के उपयोग बताये।

विभागाध्यक्ष मयंक अग्रवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम छह दिनों तक जारी रहेगा तथा इसमें माॅडलए प्रोजैक्टए पोस्टर प्रतियोगिता तथा सेमिनार आदि आयोजित किये जाएँगे।

इस अवसर पर डा॰ आशीष मिश्रा तथा इलैक्ट्रौनिक्स तथा इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के सभी शिक्षकए लैब प्रभारी तथा छात्र.छात्राएं उपस्थित रहे।
error: Content is protected !!