परिचर्चा के दौरान सी.ए. राजन विद्यार्थी जी ने बजट में प्रत्यक्ष कर पर प्रकाश डाला। कहा कि इस बार के बजट से आम जनता को बहुत फायदा हुआ है। 2.5 लाख से 5 लाख रूपये तक की व्यक्तिगत आय पर टैक्स की दर 10 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कर दी गयी है। इसके चलते आम आदमी की जेब पर टैक्स का बोझ घटेगा एवं इसके चलते कई नये करदाता भी इस दायरे में बढ़ेंगे।
उन्होंने बताया कि कृषि केन्द्रित इस बजट से क्षेत्र की विकास दर बढ़ाने का प्रयास सराहनीय है। तकनीक के इस्तेमाल से आधुनिक भारत में पारदर्शिता लाई जायेगी, जिससे कर की चोरी करने वालों पर नकेल कसी जा सकेगी। मनरेगा में 48 हजार करोड़ का अब तक का सर्वाधित बजट आबंटन देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। संस्थान के निदेशक डाॅ0 नीरज सक्सेना ने बजट पर आम जनता की प्रतिक्रिया बताते हुए किया एवं कहा कि बजट के प्राविधानों के द्वारा कृषि की उत्पादकता बढ़ेगी एवं कृषि की लागत कम होगी।
उन्होंने बजट के प्रावधानों के सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, सबके लिए घर की सराहना की। रेलवे के आधुनिकीकरण से लेकर सरल अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, उद्यमी से लेकर उद्योग तक हर किसी के सपने को साकार करने का महत्वपूर्ण कदम इस बजट में दिखाई देता है।
धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विभागाध्यक्ष अनुपम कुमार सक्सेना ने कहा कि यह बजट मुख्यतः तीन बातों पर फोकस करता है 1- Transform, 2. Energize 3. Clean India. युवाओं के लिए स्वयं जैसी योजनाओं का लाभ देने की कोशिश की गयी है। इसके साथ उन्होंने मुख्य वक्ता को अपना बहुमूल्य समय देने के लिये आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डाॅ0 राजेश वर्मा, डाॅ0 पंकज अग्रवाल, डाॅ0 राहुल मेहरोत्रा, डाॅ0 हुमायूँ रहमान, कुशल कटारिया, हिमांशु दरगन, सिद्धार्थ शुक्ला, आदि उपस्थित रहे। संचालन अर्चना सक्सेना ने किया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…