BareillyLive : अखंड भारत गौरव ट्रस्ट आज सम्पूर्ण बरेली शहर में चर्चित है सनातन को आगे बढ़ाने के लिए यह संगठन सदा प्रयासरत हैं, पिछले लगभग चार वर्षों से हर मंगलवार व शनिवार शहर के हर छोटे बड़े मंदिर में श्री हनुमान चालीसा कराना व सनातन से जुड़ी जानकारियां देना इनकी उपलब्धि रही।
कल अखंड भारत गौरव ट्रस्ट की राष्ट्रीय, जिला, महानगर टीम की संयुक्त संगोष्ठी चाहबाई स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में संपन्न हुई। संगोष्ठी में ट्रस्ट का विस्तार व आगामी स्थापना दिवस कार्यक्रम पर चर्चा हुई। संगोष्ठी में शिवपुरी आंवला से आए आदेश सिंह को आंवला तहसील का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जिन्होंने बताया कि शिवपुरी में ट्रस्ट के तत्वाधान में चालीसा पाठ के माध्यम से वे 12 वर्ष से कम की उम्र वाले बच्चों को नियमित सनातन संस्कृति की शिक्षा दे रहे हैं। बरेली के जिलाध्यक्ष कौशल सारस्वत ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर अपने विचार व्यक्त किए।
ट्रस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी संजीव अवस्थी ने महानगर में चार प्रमुख चालीसा प्रभारी नियुक्त करने की घोषणा की, महानगर अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने दीपावली महोत्सव पर लगने वाले मेले में ट्रस्ट द्वारा करने जा रहे कार्यक्रम के विषय में बताया। महामंत्री दीपक पाठक ने एकजुट हो सनातन की रक्षा हेतु संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आपकी मन्दिरों में आवाजाही बढ़ने से हमारी युवा पीढ़ी भी अपनी जड़ों को समझेगी और सनातनी परंपरा को आगे बढ़ाने में श्रेयस्कर होगी। राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश कुमार सक्सेना ने वर्तमान परिवेश में ट्रस्ट के दायित्व पर अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर सह मीडिया प्रभारी कौशिक टंडन द्वारा स्व रचित ट्रस्ट के गौरव की गाथा कविता के रूप में प्रस्तुत की गयी। जिसका सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भास्कर मिश्रा द्वारा की गई। संगोष्ठी में शामिल अन्य सदस्यों में पंकज अग्रवाल कोषाध्यक्ष, लवलीन कपूर जिला उपाध्यक्ष, भरत केवलानी राष्ट्रीय संयोजक, विष्णु पाठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विष्णु शर्मा महानगर उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी सचिन श्याम भारतीय, रोहित उपाध्याय, सुधीर रस्तोगी, मयंक शंखधार, देवेन्द्र मिश्र, सुनील कुमार शर्मा, अमित कंचन, मनीष पाठक, उपदेश पांडे, विजय कुमार गुप्ता, अनिल कुमार मिश्रा आदि प्रमुख रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…