Bareilly News

परिचर्चा : “आत्मनिर्भर भारत का सपना” है आम बजट 2021

बरेली। सेंट्रल यूपी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आम बजट 2021 पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। इसमें बजट के तमाम पहलुओं पर चर्चा हुई। इसमें बरेली के प्रमुख उद्यमियों और चार्टड अकाउंटेंट ने बजट के विभिन्न पहलुओं पर विचार रखे।  

 बजट पर हुई इस परिचर्चा में  मुख्य वक्ता सीए कपिल वैश्य, सीए रविंद्र अग्रवाल और सीए मोहित टंडन थे।

रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे

आम बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान देने के साथ सरकार ने वित्तीय आवंटन भी किया है। इससे उद्योगों और व्यवस्थाओं का विकास होगा। साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। वक्ताओं ने कहा कि इसके अतिरिक्त सरकार ने इस बजट में स्वास्थ्य एवं जनकल्याण के लिए भी वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई है। उन्होंने इस बजट को उत्कृष्ट और दूरगामी सोच वाला बजट बताया।

मेक इन इंडिया का सपना होगा पूरा

चार्टर्ड अकाउंटेंट कपिल वैश्य ने कहा कि इस बजट में जीएसटी रिटर्न का सरलीकरण कर दिया गया है। इससे उद्यमियों को राहत मिलेगी। साथ ही सरकार की आय में भी वृद्धि होगी। इस बजट में कोई भी नया टैक्स न लगने से औद्योगिकरण को बल मिलेगा। विदेशी खाद्य तेलों पर शुल्क बढ़ने से स्वदेशी उत्पादों को अच्छा दाम मिलेगा। मेक इन इंडिया का सपना भी पूरा हो सकेगा। उन्होंने इस बजट को “आत्मनिर्भर भारत का सपना” बताया।

आयकर कार्यालय जाने की जरूरत नहीं

सीए रविंद्र अग्रवाल ने कहा कि अगस्त 2020 से आयकर निर्धारण और सितंबर 2020 से आयकर आयुक्त की सुनवाई कैशलेस हो गई थी। इसी क्रम में आयकर अधिकरण को भी कैशलेस किया जाने का प्रावधान बजट में प्रस्तावित है। इस प्रकार अब किसी भी कार्य के लिए आयकर कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। करदाता को यह पता नहीं होगा कि उसका निर्धारण अधिकारी कौन है। सभी कार्य कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन होंगे।

मध्यमवर्ग के लिए चुनौतीपूर्ण

सीए मोहित टंडन ने कहा कि इस बजट में प्रस्तावित बैड लोन, बैड बैंक का प्रस्ताव बैंकों को अच्छे लोन पर फोकस करने में मदद करेगा। बैड लोन की वसूली के लिए एक कमेटी का प्रस्ताव इस बजट में किया गया है। इससे बैंकों की एनपीए की समस्या को नीतिगत रूप से सुलझाने में मदद मिलेगी। इस बजट में प्रस्तावित दो हजार करोड़ रुपये का फंड प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए सरकार ने दिया है। यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि बजट में व्यक्तिगत बचत को प्रोत्साहन देने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।

वक्ताओं ने दिए उद्यमियों के सवालों के जवाब

सदस्यों के बजट से संबंधित प्रश्नों के उत्तर सभी वक्ताओं ने बखूबी दिए। कार्यक्रम के अंत में सचिव अभिनव अग्रवाल ने सभी सदस्यों और  अतिथियों को धन्यवाद दिया

इस कार्यक्रम में घनश्याम खंडेलवाल, सुरेश सुंदरानी, पीयूष कुमार अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल,  डॉ विनोद पागरानी, डॉ राजीव गोयल, सीए शरद मिश्रा, विनोद ग्रोवर, तजेंद्र सिंह, नरेंद्र गुप्ता, सतीश अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल, विनय खंडेलवाल, शलभ अग्रवाल, आशीष परचानी, राजीव जैन, रवि खंडेलवाल, सुनीत मुना, अशोक अग्रवाल एसके सिंह आशीष कुमार जौहरी आदि शामिल हुए।

 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago