मस्जिद के सामने गंदे पानी का निकास रोकने को एसडीएम से मिले पालिकाध्यक्ष

आंँवला। क्षेत्र के ग्राम मनौना में निर्माणाधीन सड़क के साथ बनाई जा रही नाली में गंदे पानी के निकास को लेकर दो पक्षों में विवाद की स्थिति बनी हुई है। एक पक्ष ने आंवला पालिकाध्यक्ष के साथएसडीएम से मिलकर समस्या के समाधान की बात कही है।

हालांकि इससे पूर्व पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने दोनों पक्षों से बातचीत कर आपसी सहमति बनाकर पानी का निकास निकालने का प्रयास किया परन्तु बात बनती न देख गांव के लोग चेयरमैन के साथ उपजिलाधिकारी के आवास पर पहुंचे। वहीं ग्राम प्रधान ने भी उपजिलाधिकारी से मिलकर समस्या के समाधान की बात कही।

यह है विवाद

ग्राम में मोहल्ला घेर में मिश्रित आबादी है। जहां पुरानी मस्जिद के पास से सडक निर्माण किया जा रहा है जिसके दोनों ओर नाली बनाई जा रही है। नाली में मस्जिद के पास बनी दूसरे पक्ष के घरां के पानी का बहाव भी दिया जा रहा इसी को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है।एक पक्ष के सगीर व गब्बर पुत्र जमील का कहना है कि मस्जिद के पानी का बहाव बहुत पहले से होता आ रहा है। इसे नहीं रोका जा सकता है। दूसरे पक्ष के होरीलाल, मुरारीलाल, राजेश पाल, राजवीर, सुरेश, धर्मवीर लाखन, जाहिद, जयदीप पारासरी, अवनेश शंखधार आदि का कहना है कि मस्जिद के पानी के बहाव से हमें कोई आपत्ति नहीं है परन्तु आसपास के घरों के गंदे पानी का बहाव हमारी ओर किया जा रहा है जोकि सरासर गलत है।

कहना है कि बड़ा नाला चोक पड़ा है कई वर्षों से उसकी सफाई नहीं हुई है, ऐसे में यहां बरसात में जलभराव हो जाता है। अगर नाले की सफाई नहीं हुई और अन्य घरों का पानी भी इसमें जोड़ दिया गया तो यहां जलभराव की स्थिति पैदा हो जाएगी।

ये है पक्षों का कहना

ग्राम प्रधान पति नियाज अहमद पप्पू का कहना है कि नियामानुसार सड़क के दोनों ओर नालियां बनाई जा रही है, जिनका पानी आगे जाकर नाले में मिल जाएगा। सीसी रोड को काटकर पानी का वहाव दूसरी ओर नहीं किया जा सकता है। उपजिलाधिकारी मौका मुआयना कर जो भी निर्णय लेगीं वह हमें मान्य होगा।

पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना का कहना है कि मस्जिद व मंदिर दोनों ही पवित्र जगह हैं दोनों ही इबादतगाह हैं। इनके सामने गंदे पानी का निकास और गंदगी रहना अच्छी बात नहीं है। हमारी सरकार तो भारत स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ भारत करने का प्रयास कर रही है, ऐसे में मस्जिद के सामने गंदे पानी की नाली का क्या औचित्य है।

पूर्व प्रधान अजय पुरी का कहना है कि काफी समय पहले पूर्व प्रधान अबरार हुसैन के समय मस्जिद के सामने गंदगी व जलभराव को देखते हुए मस्जिद से पहले जो घर बने ने उनका पानी सडक पर बीच में कट करके दूसरी दिशा मे मोड दिया था। मस्जिद का पानी इस ओर आता है जिसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं है।

ममता मालवीय उपजिलाधिकारी का कहना है कि मौका मुआयना कर सभी पक्षों से बातचीत का समस्या का निदान किया जाएगा।

पालिका कर्मचारी को फटकार

जब पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना अन्य लोगों के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे तो वहां बाहर पडी गंदगी देख बिफर पड़े। उन्होंने वही पालिका के सफाई कर्मचारी को फटकार कर स्वच्छता पर गंभीरता से काम करने को चेताया।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago