Bareillylive : कुश्ती की स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट को फाइनल मैच में अयोग्य घोषित होने को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी ने एसीएम द्वितीय प्रमोद कुमार बरेली के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया,
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि
कुश्ती की हमारी स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट अपना शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक कुश्ती के फाइनल में पहुंची, अचानक उन्हें फाइनल मैच से 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित किया जाता है यह उनके खिलाफ एक गहरी साजिश है क्योंकि उनके साथ गए टीम मेंबर्स ने उनके स्वास्थ्य का ध्यान क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा सवाल यह भी उठ रहे हैं कि मुकाबले में भेजे जाने से पहले भारतीय दल ने वजन क्यों नहीं चेक किया, फाइनल में पहुंचने पर अयोग्य घोषित करना कहां तक उचित है।
राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों दोनों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान *विनेश फोगाट* द्वारा देश में गोल्ड मेडल आने की खुशी तो थी पर कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें इससे भी अधिक कुछ मिल रहा था, नकारात्मक सोच वालों की खुशी ने देश को एक गोल्ड मेडल से वंचित कर दिया। किसी भी देश के लोगों में जोश भर देता है, वहां के खिलाड़ी का स्वर्ण पदक जीत लेना लेकिन, जब किसी खिलाड़ी की जीत-हार पर राजनीति होने लगे, तो उससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता। विनेश फोगाट के अच्छे प्रदर्शन की कामना पूरा देश कर रहा था, लेकिन यह नहीं पता था। अब जबकि विनेश को ओलंपिक में अयोग्य घोषित कर दिया गया है तो राजनीतिक टीका-टिप्पणी की बाजी उलटी पड़ गई है। विनेश के डिसक्वालिफिकेशन पर जो राजनीति हो रही है वो भी कम खतरनाक नहीं है, विनेश के साथ जो हुआ उससे तो देश का केवल एक गोल्ड मेडल हाथ से गया, पर उनके नाम पर हो राजनीति उन लाखों मेडल जीतने का सपना देखने वालों के जज्बे को कमजोर कर देगा, जाहिर है कि इससे बुरा कुछ भी नहीं हो सकता है। इस पूरे घटनाक्रम से यह प्रतीत होता है कि विनेश फोगाट के खिलाफ एक गहरी साजिश थी।
पूर्व पार्षद महेश पंडित एवं महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य कांग्रेस योगेश जौहरी ने मांग की कि ओलंपिक संघ के अधिकारियों से बात करके रजत पदक दिलवाने की सिफारिश की जाए, उच्च स्तरीय जांच करवायी जाए, जिससे देश की बेटी का मनोबल ऊंचा बना रहे।
ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष मसूद अली पीरजादा, महासचिव सुरेंद्र सोनकर एडवोकेट, महासचिव डॉ सर्वतहुसैन हाशमी, वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल देव शर्मा, सचिव पप्पू सागर, राकेश मिश्रा, यासीन चौधरी, करन सोनकर, पूरनलाल, रामजी यादव, विजय प्रताप सिंह आदि प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल शामिल रहे।