Bareilly News

विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करना एक गहरी साजिश : महानगर कांग्रेस कमेटी

Bareillylive : कुश्ती की स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट को फाइनल मैच में अयोग्य घोषित होने को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी ने एसीएम द्वितीय प्रमोद कुमार बरेली के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया,

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि
कुश्ती की हमारी स्टार खिलाड़ी विनेश फोगाट अपना शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पेरिस ओलंपिक कुश्ती के फाइनल में पहुंची, अचानक उन्हें फाइनल मैच से 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित किया जाता है यह उनके खिलाफ एक गहरी साजिश है क्योंकि उनके साथ गए टीम मेंबर्स ने उनके स्वास्थ्य का ध्यान क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा सवाल यह भी उठ रहे हैं कि मुकाबले में भेजे जाने से पहले भारतीय दल ने वजन क्यों नहीं चेक किया, फाइनल में पहुंचने पर अयोग्य घोषित करना कहां तक उचित है।

राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों दोनों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान *विनेश फोगाट* द्वारा देश में गोल्ड मेडल आने की खुशी तो थी पर कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें इससे भी अधिक कुछ मिल रहा था, नकारात्मक सोच वालों की खुशी ने देश को एक गोल्ड मेडल से वंचित कर दिया। किसी भी देश के लोगों में जोश भर देता है, वहां के खिलाड़ी का स्‍वर्ण पदक जीत लेना लेकिन, जब किसी खिलाड़ी की जीत-हार पर राजनीति होने लगे, तो उससे दुर्भाग्‍यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता। विनेश फोगाट के अच्‍छे प्रदर्शन की कामना पूरा देश कर रहा था, लेकिन यह नहीं पता था। अब जबकि विनेश को ओलंपिक में अयोग्‍य घोषित कर दिया गया है तो राजनीतिक टीका-टिप्‍पणी की बाजी उलटी पड़ गई है। विनेश के डिसक्वालिफिकेशन पर जो राजनीति हो रही है वो भी कम खतरनाक नहीं है, विनेश के साथ जो हुआ उससे तो देश का केवल एक गोल्ड मेडल हाथ से गया, पर उनके नाम पर हो राजनीति उन लाखों मेडल जीतने का सपना देखने वालों के जज्बे को कमजोर कर देगा, जाहिर है कि इससे बुरा कुछ भी नहीं हो सकता है। इस पूरे घटनाक्रम से यह प्रतीत होता है कि विनेश फोगाट के खिलाफ एक गहरी साजिश थी।

पूर्व पार्षद महेश पंडित एवं महानगर प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य कांग्रेस योगेश जौहरी ने मांग की कि ओलंपिक संघ के अधिकारियों से बात करके रजत पदक दिलवाने की सिफारिश की जाए, उच्च स्तरीय जांच करवायी जाए, जिससे देश की बेटी का मनोबल ऊंचा बना रहे।

ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष मसूद अली पीरजादा, महासचिव सुरेंद्र सोनकर एडवोकेट, महासचिव डॉ सर्वतहुसैन हाशमी, वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल देव शर्मा, सचिव पप्पू सागर, राकेश मिश्रा, यासीन चौधरी, करन सोनकर, पूरनलाल, रामजी यादव, विजय प्रताप सिंह आदि प्रमुख कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल शामिल रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago