Bareilly News

होली के रंग में भंग: दिल्ली समेत कई राज्यों में होली मिलन समारोहों पर पाबंदी, यूपी में भी सख्ती के निर्देश

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of Corona in India) ने होली का रंग फीका कर दिया है। इस त्योहारी सीजन में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब डरा रही है। सरकारों और स्वास्थ्य एजेंसियों की धड़कनें बढ़ गई हैं। केंद्र के साथ ही राज्य भी कड़े फैसले लेने को मजबूर हो गए हैं। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब और बिहार समेत कई राज्यों ने होली मिलन समारोहों पर पाबंदी लगा दी है। राजस्थान में सायंकाल 4 बजे से रात 10 बजे तक ही कार्यक्रम की इजाजात होगी। उत्तर प्रदेश में बिना सरकारी अनुमति के कोई जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद आयोजित कार्यक्रम में मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी होगा। साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के लोग और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे किसी उत्सव में शामिल नहीं होंगे।

दरअसल, शुक्रवार को देश में 62,276 नए मरीज मिले। इसमें से 79% मामले सिर्फ 6 राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और गुजरात से हैं।

राजस्थान में 28 और 29 मार्च को सिर्फ शाम 4 से रात 10 बजे तक सार्वजनिक कार्यक्रम की अनुमति होगी। इन कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। साथ ही दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी। मध्य प्रदेश में लोगों को होली समेत सभी त्योहार घर में ही मनाने होंगे। होली पर सभी कार्यलय और दुकानें बंद रहेंगी। बिहार में भी होली मिलन समारोह पर पाबंदी रहेगी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सख्ती

केजरीवाल सरकरा ने होली, शब-ए-बारात के दौरान सार्वजनिक उत्सव और सभा पर रोक लगा दी है। किसी भी सार्वजनिक स्थान, पार्कों, बाजारों, धार्मिक स्थानों में कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे।

हरियाणा और महाराष्ट्र में भी घर में ही मनानी होगी होली

हरियाणा में सार्वजनिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लोगों को हिदायत दी गई है कि होली घर में ही मनाएं और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।

मुंबई में 28 और 29 मार्च को निजी और सार्वजनिक स्थानों पर होली समारोहों पर पाबंदी रहेगी। पुणे में लोगों को घर के अंदर ही त्योहार मनाना होगा। महाराष्ट्र में ग्रामीण इलाकों में भी कोई छूट नहीं दी गई है।   

उत्तराखंड में भी कड़े फैसले

होली और हरिद्वार महाकुंभ के मद्देनजर कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य। मास्क न पहनने और सामाजिक/शारीरिक दूरी का पालन न करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। हिदायत दी गई है कि होली घर पर ही खेलें तो बेहतर है।

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

5 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

5 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

5 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

6 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago