Bareilly News

होली के रंग में भंग: दिल्ली समेत कई राज्यों में होली मिलन समारोहों पर पाबंदी, यूपी में भी सख्ती के निर्देश

नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of Corona in India) ने होली का रंग फीका कर दिया है। इस त्योहारी सीजन में संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब डरा रही है। सरकारों और स्वास्थ्य एजेंसियों की धड़कनें बढ़ गई हैं। केंद्र के साथ ही राज्य भी कड़े फैसले लेने को मजबूर हो गए हैं। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब और बिहार समेत कई राज्यों ने होली मिलन समारोहों पर पाबंदी लगा दी है। राजस्थान में सायंकाल 4 बजे से रात 10 बजे तक ही कार्यक्रम की इजाजात होगी। उत्तर प्रदेश में बिना सरकारी अनुमति के कोई जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद आयोजित कार्यक्रम में मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूरी होगा। साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के लोग और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे किसी उत्सव में शामिल नहीं होंगे।

दरअसल, शुक्रवार को देश में 62,276 नए मरीज मिले। इसमें से 79% मामले सिर्फ 6 राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और गुजरात से हैं।

राजस्थान में 28 और 29 मार्च को सिर्फ शाम 4 से रात 10 बजे तक सार्वजनिक कार्यक्रम की अनुमति होगी। इन कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। साथ ही दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी। मध्य प्रदेश में लोगों को होली समेत सभी त्योहार घर में ही मनाने होंगे। होली पर सभी कार्यलय और दुकानें बंद रहेंगी। बिहार में भी होली मिलन समारोह पर पाबंदी रहेगी।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सख्ती

केजरीवाल सरकरा ने होली, शब-ए-बारात के दौरान सार्वजनिक उत्सव और सभा पर रोक लगा दी है। किसी भी सार्वजनिक स्थान, पार्कों, बाजारों, धार्मिक स्थानों में कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे।

हरियाणा और महाराष्ट्र में भी घर में ही मनानी होगी होली

हरियाणा में सार्वजनिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लोगों को हिदायत दी गई है कि होली घर में ही मनाएं और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।

मुंबई में 28 और 29 मार्च को निजी और सार्वजनिक स्थानों पर होली समारोहों पर पाबंदी रहेगी। पुणे में लोगों को घर के अंदर ही त्योहार मनाना होगा। महाराष्ट्र में ग्रामीण इलाकों में भी कोई छूट नहीं दी गई है।   

उत्तराखंड में भी कड़े फैसले

होली और हरिद्वार महाकुंभ के मद्देनजर कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य। मास्क न पहनने और सामाजिक/शारीरिक दूरी का पालन न करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। हिदायत दी गई है कि होली घर पर ही खेलें तो बेहतर है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago