Bareilly News

समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य वाले विशिष्ट व्यक्तियों व संगठनों का हुआ सम्मान

BareillyLive : एक गूंज सेवा समिति बरेली उत्तर प्रदेश के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर अर्बन कोऑपरेटिव सभागार डीडी पुरम में रोहिलखंड गौरव सन 2023 का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके व दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एक गूंज सेवा समिति के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने की। मुख्य अतिथि एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में एक गूंज सेवा समिति अध्यक्ष बंटी ठाकुर के नेतृत्व में 3 वर्षों से लगातार कार्य कर रही है जो सराहनीय है और समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में तथा चिकित्सा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है वह उल्लेखनीय है। भाजपा नेता गुलशन आनंद ने कहा कि इस संस्था ने समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है और निरंतर समाज सेवा का कार्य कर रही है इसके सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। संस्था के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने बताया कि हमारी संस्था कपड़ा बैंक की स्थापना कर जरूरतमंद लोगों को निरंतर कपड़े का वितरण कर रही है और निरंतर करती रहेगी साथ ही बुक बैंक के माध्यम से गरीब असहाय बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में उनके लिए कार्य कर रही है गरीब छात्र छात्राओं को निशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा दिलाने में भी सहयोग कर रही है कंप्यूटर शिक्षा के माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। पर्यावरण के क्षेत्र में संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। नशा मुक्ति को लेकर संस्था द्वारा जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान भी चलाया जाता है।

एक गूंज सेवा समिति के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर समाज सेवी संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से एन के पटेल की संस्था, श्रवण कुमार गुप्ता की नाथनगरी परिक्रमा संस्था, सौरव शर्मा का राष्ट्र जागरण युवा संगठन के अलावा गौरव सक्सेना, फिरोज खान, इं अतुल पाराशरी, पुष्पेंद्र पटेल, जय प्रकाश राजपूत को भी सम्मानित किया गया। समाज में महत्वपूर्ण सराहनीय कार्य करने वाले डॉ विनोद पागरानी (अध्यक्ष आई एम ए), डॉ रवि शरण सिंह चौहान(प्रधानाचार्य जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज), पंडित सुशील पाठक(वरिष्ठ समाजसेवी), श्रीमती शालिनी अग्रवाल(समाज सेवी), एशिता सिंह (मेधावी छात्रा) को रोहिलखंड गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक मुनीश गुप्ता और कार्यक्रम का संचालन अनिल नैयर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनय सिंह राठौर, संस्था की सचिव अर्चना सिंह, रश्मि जोशी, संजीव अवस्थी, गीता दोहरे, सपना गुप्ता, शरदेन्दु सिंह चौहान, राम सिंह मंडवाल, ईश, मोहिनी वर्मा, बृजेश गोस्वामी, पवन कालरा, आरती गुप्ता, अनंत गुप्ता, ललित जोशी, शिखा सक्सेना, राजन कुमार, मनोरमा श्रीवास्तव, प्रेम भारती गुप्ता, संदीप कुमार वर्मा, अंजू कुमारी, आशा शर्मा, सुदेश कुमारी, विमलेश सिंह, देवकी मंडवाल, डॉ यूके दीक्षित, भारतेंदु सिंह चौहान, संपत गुप्ता, आलोक सिंह, पारस सिंह, आदिति सिंह, इंजीनियर ए के सिंह, अजय सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago