Bareilly News

समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य वाले विशिष्ट व्यक्तियों व संगठनों का हुआ सम्मान

BareillyLive : एक गूंज सेवा समिति बरेली उत्तर प्रदेश के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर अर्बन कोऑपरेटिव सभागार डीडी पुरम में रोहिलखंड गौरव सन 2023 का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करके व दीप प्रज्वलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एक गूंज सेवा समिति के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर) ने की। मुख्य अतिथि एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में एक गूंज सेवा समिति अध्यक्ष बंटी ठाकुर के नेतृत्व में 3 वर्षों से लगातार कार्य कर रही है जो सराहनीय है और समाज सेवा के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में तथा चिकित्सा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है वह उल्लेखनीय है। भाजपा नेता गुलशन आनंद ने कहा कि इस संस्था ने समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है और निरंतर समाज सेवा का कार्य कर रही है इसके सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। संस्था के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने बताया कि हमारी संस्था कपड़ा बैंक की स्थापना कर जरूरतमंद लोगों को निरंतर कपड़े का वितरण कर रही है और निरंतर करती रहेगी साथ ही बुक बैंक के माध्यम से गरीब असहाय बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में उनके लिए कार्य कर रही है गरीब छात्र छात्राओं को निशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा दिलाने में भी सहयोग कर रही है कंप्यूटर शिक्षा के माध्यम से बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है। पर्यावरण के क्षेत्र में संस्था द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। नशा मुक्ति को लेकर संस्था द्वारा जागरूक करने के उद्देश्य से अभियान भी चलाया जाता है।

एक गूंज सेवा समिति के तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर समाज सेवी संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रुप से एन के पटेल की संस्था, श्रवण कुमार गुप्ता की नाथनगरी परिक्रमा संस्था, सौरव शर्मा का राष्ट्र जागरण युवा संगठन के अलावा गौरव सक्सेना, फिरोज खान, इं अतुल पाराशरी, पुष्पेंद्र पटेल, जय प्रकाश राजपूत को भी सम्मानित किया गया। समाज में महत्वपूर्ण सराहनीय कार्य करने वाले डॉ विनोद पागरानी (अध्यक्ष आई एम ए), डॉ रवि शरण सिंह चौहान(प्रधानाचार्य जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज), पंडित सुशील पाठक(वरिष्ठ समाजसेवी), श्रीमती शालिनी अग्रवाल(समाज सेवी), एशिता सिंह (मेधावी छात्रा) को रोहिलखंड गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक मुनीश गुप्ता और कार्यक्रम का संचालन अनिल नैयर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनय सिंह राठौर, संस्था की सचिव अर्चना सिंह, रश्मि जोशी, संजीव अवस्थी, गीता दोहरे, सपना गुप्ता, शरदेन्दु सिंह चौहान, राम सिंह मंडवाल, ईश, मोहिनी वर्मा, बृजेश गोस्वामी, पवन कालरा, आरती गुप्ता, अनंत गुप्ता, ललित जोशी, शिखा सक्सेना, राजन कुमार, मनोरमा श्रीवास्तव, प्रेम भारती गुप्ता, संदीप कुमार वर्मा, अंजू कुमारी, आशा शर्मा, सुदेश कुमारी, विमलेश सिंह, देवकी मंडवाल, डॉ यूके दीक्षित, भारतेंदु सिंह चौहान, संपत गुप्ता, आलोक सिंह, पारस सिंह, आदिति सिंह, इंजीनियर ए के सिंह, अजय सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

3 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

3 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

3 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

3 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

7 days ago