Bareilly News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलायी सबको मतदान की शपथ

Bareillylive : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा वर्चुअल रूप से सभी लोगों को मतदान करने हेतु अपील की गयी। जिलाधिकारी ने मतदाता दिवस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के आए अध्यापक व छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी छात्र/छात्राएं अपना नाम वोटर सूची में अवश्य जुड़वाये। उन्होंने कहा कि जब भी कोई मतदान हो उसमें अपना मत जरूर करें यह हमारा पहला कर्तव्य है। मतदान के दिन सबसे पहले मतदान करें और अपने घर के आस-पास रहने वाले मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बूथो पर वोटिंग प्रतिशत विगत निर्वाचन के सापेक्ष लोकसभा निर्वाचन में बढ़ेगा उनके बीएलओ को सम्मानित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, अध्यापक तथा छात्र/छात्राओं को ’’हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे‘‘ शपथ दिलायी।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर विधानसभा 125 बरेली की 90 वर्षीय महिला मतदाता पुष्पलता गुप्ता (स्वीप आइकन) जो अक्षम बच्चों का विद्यालय दिशा चला रही हैं और विधानसभा 123 बिथरीचैनपुर के 85 वर्षीय रामऔतार शर्मा को शॉल ओढ़ाकर व मोमेंट देकर सम्मानित किया। इस के अलावा जिलाधिकारी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सर्वाधिक मतदाताओं को जोड़ने वाले बीएलओ- विधानसभा क्षेत्र 118 बहेड़ी के शिक्षा मित्र राजीव, 119 मीरगंज के सहायक अध्यापक मो0 रिजवान, 120 भोजीपुरा के सहायक अध्यापक नीलेश कुमार, 121 नवाबगंज के सहायक अध्यापक कपिल देव, 122 फरीदपुर के अनुदेशक मो0 फैज, 123 बिथरीचैनपुर की सहायक अध्यापक प्रिया मिश्रा, 124 बरेली की सहायक अध्यापक शिखा राना व 125 कैण्ट के कनिष्ठ सहायक, अनुसंधान एवं नियोजन जल संसाधन अर्जुन सिंह को शाल ओढ़ाकर व मोमेंट देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार सर्वाधिक महिला मतदाताओं को जोड़ने वाले अलग-अलग विधान सभाओं के बीएलओ- शिक्षा मित्र राजीव, सहायक अध्यापक नीलेश कुमार, सहायक अध्यापक कपिल देव, अनुदेशक मो0 फैज, सहायक अध्यापक प्रिया मिश्रा, सहायक अध्यापक शिखा राना, कनिष्ठ सहायक, अनुसंधान एवं नियोजन जल संसाधन अर्जुन सिंह, सहायक अध्यापक मो0 लईक को शाल ओढ़ाकर व मोमेंट देकर सम्मानित किया। सर्वाधिक युवा (18-19 वर्ष) मतदाताओं को जोड़ने वाले अलग-अलग विधान सभाओं के बीएलओ- रोजगार सेवक मो0 आमिर, सहायक अध्यापक मो0 रिजवान, सहायक अध्यापक प्रतीक कुमार, सहायक अध्यापक वीरपाल, रोजगार सेवक ज्ञानपाल, सहायक अध्यापक नरेश कुमार, वरिष्ठ सहायक नलकूप खण्ड द्वितीय साधना सक्सेना व शिक्षा मित्र हरपाल को शाल ओढ़ाकर व मोमेंट देकर सम्मानित किया।

जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नए मतदाताओं- ईशा ब्रजवासी, राम सिंह, वंस मेहरोत्रा, श्रेया, कामिनी, चैतन्य पाण्डे, चैताली पाण्डेय को एपिक कार्ड दिया गया। उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदान के प्रचार-प्रसार हेतु ईवीएम वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा मतदाता जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, ए0सी0एम0, अपर नगर आयुक्त, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, तहसीलदार सदर, विभिन्न स्कूलों के अध्यापक, छात्र/छात्राओं सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago