BareillyLive : जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर नवाबगंज विधानसभा के पांचो मंडलो की कल प्रवासी बैठक ली। बैठक में मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, शक्तिकेंद्र संयोजक, शक्तिकेंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2024 के चुनाव में प्रचंड जीत के लिए अग्रसर है। भारतीय जनता पार्टी नित्य नये-नये कार्यक्रमों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं को सीधे जनता से संवाद कराते हुए अपने लक्ष्यों को पूरा करने की ओर अग्रसर है। उन्होंने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा, नमो एप्प व विश्वकर्मा योजना की सफलता को सुनिश्चित करते हुए आगामी कार्यकर्मो के सम्बंध में कार्यकर्ताओं से चर्चा की। उन्होंने सभी कार्यों को शत प्रतिशत पूरा करते हुए जिले को क्षेत्र व प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि 10 जनवरी तक बूथ की ग्रेडिंग और पन्ना प्रमुखों को बनाने का काम करना है। 15 जनवरी तक चलने वाले पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम में भी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर 14 से 21जनवरी तक मंदिर- देवालयों पर स्वच्छता अभियान चलाना है।
22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मंदिरों पर एकत्र होकर भजन कीर्तन तथा प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाईव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था करना है। उन्होंने बूथ सशक्तीकरण, बूथ अध्यक्षों का प्रशिक्षण व नव मतदाता सम्मेलन की तैयारियो में लगने, नमो एप्प को अधिक से अधिक डाउनलोड कराने, कैम्प लगा कर लोगो के मोबाइल में नमो एप्प ईनस्टाल कराने को भी कहा जिससे केंद्र सरकार के कार्यो की व योजनाओ के बारे में जानकारी मिल सके।
इस अवसर पर विधायक डॉ एमपी आर्य, वीरेंद्र गंगवार वीरू, पूर्व जिला अध्य्क्ष रविन्द्र सिंह राठौर, नीरेंद्र सिंह राठौर, मेघनाथ सिंह कठेरिया, वीरपाल गंगवार, मंडल अध्य्क्ष सरजू गंगवार, शशि कपूर, मनोज शर्मा, श्याम रस्तोगी, राजीव गंगवार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…